वेनेजुएला पर शासन नहीं करेगा अमेरिका (सोर्स- सोशल मीडिया)
US Will Not Govern Venezuela: अमेरिका ने वेनेजुएला के मामले में एक महत्वपूर्ण बयान दिया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि अमेरिका वेनेजुएला को तब तक चलाएगा, जब तक वहां सुरक्षित और व्यवस्थित सत्ता परिवर्तन नहीं हो जाता। इस बयान के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सवाल उठने लगे थे कि क्या अमेरिका वेनेजुएला का प्रशासन सीधे तौर पर संभालने जा रहा है।
हालांकि, अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने ट्रंप के बयान को स्पष्ट करते हुए कहा कि अमेरिका का इरादा वेनेजुएला पर शासन करने का नहीं है। रुबियो ने यह बताया कि ट्रंप का आशय सीधे नियंत्रण से नहीं था, बल्कि दबाव बनाने से था ताकि वेनेजुएला में सत्ता परिवर्तन संभव हो सके। रुबियो के मुताबिक, अमेरिका वेनेजुएला के खिलाफ तेल नाकेबंदी को जारी रखेगा, जो अब तक उनका सबसे बड़ा दबाव बनाने का तरीका है।
रुबियो ने यह भी स्पष्ट किया कि अमेरिका वेनेजुएला के तेल उद्योग में सुधार चाहता है ताकि वह देश की जनता के हित में काम कर सके। इसके साथ ही उन्होंने ड्रग तस्करी पर रोक लगाने को भी एक महत्वपूर्ण उद्देश्य बताया। उनका कहना था कि जब तक इन मुद्दों में ठोस बदलाव नहीं आता, तब तक अमेरिका दबाव बनाए रखेगा।
.@SecRubio‘s message to those criticizing President Trump for Maduro’s arrest: pic.twitter.com/enwpBfKCR5 — Department of State (@StateDept) January 4, 2026
अमेरिकी विदेश मंत्री ने यह भी कहा कि अमेरिका अपनी नीति को वेनेजुएला में सत्ता संभालने वालों के कार्यों के आधार पर तय करेगा और हर कदम अपने राष्ट्रीय हितों को ध्यान में रखते हुए उठाएगा। वेनेजुएला में ड्रग तस्करी और प्रतिबंधित जहाजों को रोकने के लिए अमेरिका की सैन्य मौजूदगी पर्याप्त है, हालांकि यदि जरूरत पड़ी, तो अन्य विकल्पों पर भी विचार किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: मादुरो का हाल देखकर डरे किम जोंग उन, हाइपरसोनिक मिसाइल टेस्ट कर कहा- न्यूक्लियर फोर्स तैयार
इस बीच, वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस को एक विशेष अभियान में कराकास के एक सैन्य बेस से गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों को अमेरिका लाया गया, जहां उन पर ड्रग तस्करी और साजिश के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। वेनेजुएला सरकार ने इस कार्रवाई को साम्राज्यवादी कदम बताया। मादुरो सोमवार को न्यूयॉर्क की संघीय अदालत में पेश होंगे, जहां अमेरिकी अभियोजक उन पर आरोप लगाएंगे कि मादुरो की सरकार भ्रष्ट और अवैध रही है और ड्रग तस्करी में शामिल रही है।