नाइजीरिया में भयानक हादसा
अबुजा: नाइजीरिया में रविवार को बड़ा हादसा हो गया। तेल से भरा टैंकर लोगों से भरे ट्रक से टकराने गई, जिसमें 50 से ज्यादा लोगों की मौत होने की खबर सामने आई है। ट्रक में लोगों के साथ पशु के भी शामिल होने की सूचना थी।
स्थानीय आपातकालीन मैनेजमेंट एजेंसी ने बताया कि स्थानीय समयानुसार हादसा रविवार को 12.30 बजे हुई है। तेल से भरे टैंकर के ट्रक से टकराने के बाद विस्फोट हो गया। हादसे का वीडियो भी सामने आया है और इसमें दिख रहा है कि दोनों वाहनों में इसके तुरंत बाद आग लग गई। बगल में पशुओं के शव बिखरे हुए हैं।
ये भा पढ़ें:-Pakistan News: कराची में भीड़ और प्रशासन में झड़प, 13 पुलिसकर्मी घायल
नाइजर स्टेट इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी ने बताया कि एक ईंधन टैंकर ट्रक से टकरा गया, जिससे भीषण विस्फोट हुआ। इस विस्फोट के कारण कम से कम 48 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। इतना ही नहीं, इस हादसे में 50 मवेशी भी जिंदा जल गए हैं।
नाइजर स्टेट इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी के महानिदेशक अब्दुल्लाही बाबा-अरब ने बताया कि ईंधन टैंकर नाइजर राज्य के उत्तर-मध्य अगई इलाके में मवेशियों को भी ले जा रहा था, जिसके कारण कम से कम 50 मवेशी भी जिंदा जल गए। बाबा-अरब ने बताया कि दुर्घटना स्थल पर बचाव अभियान जारी है।
ये भा पढ़ें:-बांग्लादेश की मदद काे आगे आया सिंगापुर, बाढ़ राहत के लिए 100000 अमेरिकी डॉलर देने का किया वादा
आपातकालीन एजेंसी के प्रवक्ता हुसैन इब्राहिम ने सामाचार चैनल बीबीसी से बात करते हुए कहा कि पिछले कुछ सालों में सबसे खराब एक्सीडेंट है। बता दें कि नाइजीरिया में सड़क खराब होने की वजह से ऐसा आए दिन होता है।
नाइजीरिया में माल परिवहन के लिए एक कुशल रेलवे प्रणाली नहीं है, जिसके कारण अफ्रीका के सबसे अधिक आबादी वाले देश में घातक ट्रक दुर्घटनाएँ आम हो गई हैं। नाइजीरिया के संघीय सड़क सुरक्षा कोर के अनुसार, अकेले 2020 में 1531 गैसोलीन टैंकर दुर्घटनाएँ हुईं, जिनमें 535 लोग मारे गए और 1142 घायल हुए।