लीबिया आर्मी चीफ की तुर्की में प्लेन क्रैश होने से मौत (सोर्स-सोशल मीडिया)
Ankara Jet Crash Investigation: लीबिया के सैन्य नेतृत्व के लिए आज का दिन एक बड़ी त्रासदी लेकर आया है। तुर्की की राजधानी अंकारा से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद लीबिया के सेना प्रमुख जनरल मोहम्मद अली अहमद अल-हद्दाद का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
इस भीषण हादसे में जनरल अल-हद्दाद समेत विमान में सवार सभी 8 लोगों (5 अधिकारी और 3 क्रू मेंबर्स) की मौत हो गई है। लीबियाई सरकार ने इस घटना की पुष्टि करते हुए इसे देश के लिए एक अपूरणीय क्षति बताया है और तीन दिनों के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है।
तुर्की के आंतरिक मामलों के मंत्री अली येरलिकाया के अनुसार, जनरल अल-हद्दाद का निजी जेट ‘फाल्कन 50’ मंगलवार रात अंकारा के एसेनबोगा एयरपोर्ट से लीबिया के लिए रवाना हुआ था। रात करीब 8:30 बजे टेकऑफ करने के लगभग 40 मिनट बाद विमान का संपर्क एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से टूट गया।
दुर्घटना से ठीक पहले पायलट ने ‘इलेक्ट्रिकल फेलियर’ (बिजली की खराबी) का संकेत देते हुए इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी थी, लेकिन विमान अंकारा के दक्षिण में स्थित हायमाना जिले के पास क्रैश हो गया।
इस दुर्घटना में न केवल आर्मी चीफ, बल्कि लीबिया की सैन्य शक्ति के कई अन्य महत्वपूर्ण स्तंभ भी ढह गए। मृतकों में शामिल हैं:
साथ ही एक सैन्य फोटोग्राफर और चालक दल के तीन सदस्यों की भी मौत हुई है।
जनरल अल-हद्दाद तुर्की के आधिकारिक दौरे पर थे, जहां उन्होंने तुर्की के रक्षा मंत्री यासर गुलर और अन्य शीर्ष कमांडरों से मुलाकात की थी। यह बैठक दोनों देशों के बीच सैन्य सहयोग और क्षेत्रीय सुरक्षा को लेकर बेहद अहम मानी जा रही थी।
तुर्की की संसद ने हाल ही में लीबिया में अपने सैनिकों की तैनाती का कार्यकाल दो साल के लिए बढ़ाया है, ऐसे में इस हादसे ने दोनों देशों के सैन्य गलियारों में शोक की लहर बढ़ा दी है।
यह भी पढ़ें: ‘ऑस्ट्रेलिया यहूदियों के साथ’, PM अल्बनीज ने की इजरायली राष्ट्रपति से बात, कैनबरा आने का दिया न्योता
तुर्की के न्याय मंत्रालय ने हादसे की जांच के लिए चार सदस्यीय विशेषज्ञों की टीम बनाई है। स्थानीय सीसीटीवी फुटेज में विमान के क्रैश होने से पहले आसमान में एक जोरदार धमाका और रोशनी देखी गई है।
हालांकि प्राथमिक रिपोर्ट में तकनीकी खराबी और इलेक्ट्रिकल फेलियर को कारण बताया जा रहा है, लेकिन अधिकारी हर पहलू से जांच कर रहे हैं। लीबिया में 24-25 दिसंबर को स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रमों को अब राष्ट्रीय शोक के रूप में मनाया जाएगा।