लेबनान भारतीय दूतावास ने जारी किया एडवाइजरी
बेरूत: लेबनान स्थित भारतीय दूतावास ने अपने भारतीय नागरिकों के लिए बुधवार देर रात एडवाइजरी जारी की है। मध्य पूर्व में बढ़ते संघर्ष को देखते हुए भारतीयों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
बढ़ सकता है तनाव
बुधवार को इसराइल ने लेबनान की राजधानी बेरूत में हिज्बुल्लाह के कमांडर फौद शुक्र को मार गिराने का दावा किया। इसके पहले तेहरान में हमास के शीर्ष नेता इस्माइल हनिया की हत्या की खबरें सामने आई थीं। इससे अंदाजा लगया जा रहा है कि ये तनाव बढ़ सकता है।
लेबनान की यात्रा न करने की सलाह
लेबनान स्थित भारतीय दूतावास ने अपने लोगों से कहा है कि मध्य पूर्व बढ़ते तनाव को देखते हुए भारतीयों को अगर जरूरी ना हो तो लेबनान की यात्रा करने से बचें। साथ ही लेबनान में रह रहे भारतीयों को भी सावधानी बरतने की जरूरत है। अनावश्यक घूमने फिरने से बचने और भारतीय दूतावास से संपर्क में रहने की सलाह दी गई है। भारतीय दूतावास ने आपातकालीन नंबर भी जारी किया है।
Advisory for Indian Nationals. pic.twitter.com/baGPhNpKip
— India in Lebanon (@IndiaInLebanon) July 31, 2024
युद्ध की हालात
दूसरी ओर वाशिंगटन डीसी में एक प्रेस संवाद में अमेरिकी रक्षा मंत्री सवाल पूछा गया कि ऐसा माना जा रहा है कि मध्य पूर्व में संघर्ष बढ़ सकता है। इस बारे में अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि मध्य पूर्व में युद्ध की हालात तेज हैं।
इसराइल हिज्बुल्लाह में क्यों छिड़ा जंग
हमास ने साल 2023 के अक्टूबर महीने में इसराइल पर हमला किया। कई लोगों की जानें भी गईं। इसके बाद इसराइल ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू कर दिया। हमास ने हमले के बाद 100 से ज्यादा इसराइली नागरिकों को बंधक बना लिया था। हमास ने इन बंधकों को छोड़ा नहीं ताे इधर इजराइली ने हमास पर लगातार जवाबी कार्रवाई करते गए। इसमें कई फिलिस्तीनी ना्गरिकों की जान चली गई। दोनों तरफ से एक दूसरे पर हमले होते रहे।
अमेरिका और इसराइल का दावा
धीरे-धीरे इसराइल हमास पर भारी पड़ने लगा। इसके बाद हमास के समर्थन में लेबनान का संगठन हिजबुल्ला इसराइल को लगातार धमकाता रहा। बीते शनिवार को इसराइल अधिकृत क्षेत्र गोलान हाइट्स पर हिज्बुल्लाह ने हमला किया। जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई थी। मरने वालों में अधिकतर बच्चे शामिल थे। हालांकि हिज्बुल्लाह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। लेकिन इसराइल और अमेरिका का दावा है कि ये हमला हिज्बुल्लाह के ही ओर कराया गया है।
इसराइल ने बनाया निशाना
इसके बाद इसराइल कहां चुप बैठने वाला। लेबनान स्थानीय मीडिया के मुताबिक, बेरूत में इसराइली ड्राेन दागे गए। मंगलवार को एक इसरायली ड्रोन अटैक में हिजबुल्लाह का टॉप कमांडर फुआद शुक्र को मार गिराया गया था। उसका शव गुरुवार को मलबे में दबा हुआ मिलने की पुष्टि हुई है। इसरायल ने लेबनान की राजधानी बेरूत में मंगलवार को हिजबुल्लाह के गढ़ पर हवाई हमला किया और उसके टॉप कमांडर फुआद शुक्र को मार गिराया। हमास के समर्थन की वजह से लेबनान भी युद्ध के संकट में आ गया है।