अटलांटा एयरपोर्ट पर विमान के फटे 8 टायर (सोर्स-सोशल मीडिया)
Boeing 767 tire burst Atlanta airport: अटलांटा के हर्ट्सफील्ड-जैक्सन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पेरू के लीमा से आ रही LATAM एयरलाइंस की एक उड़ान के दौरान बड़ा विमान हादसा टल गया। लैंडिंग के वक्त बोइंग 767 विमान के आठों टायर एक साथ फट गए, जिससे रनवे पर धुएं का गुबार और तेज धमाकों की गूंज सुनाई दी। विमान में सवार 221 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों के लिए यह पल बेहद खौफनाक था, क्योंकि विमान असामान्य रूप से कांपने लगा था। गनीमत रही कि इस गंभीर तकनीकी खराबी के बावजूद किसी भी व्यक्ति को शारीरिक चोट नहीं आई और सभी सुरक्षित बचा लिए गए।
लीमा से करीब सात घंटे की सफल उड़ान भरने के बाद जैसे ही LATAM फ्लाइट 2482 ने अटलांटा के रनवे को छुआ, अचानक एक के बाद एक कई धमाके हुए। रनवे पर मौजूद स्टाफ ने बताया कि विमान इतनी तेजी और दबाव के साथ नीचे आया कि उसके सभी लैंडिंग गियर टायर पूरी तरह जलकर फट गए। यात्रियों ने केबिन के अंदर कंपन महसूस किया और देखते ही देखते विमान के पहियों से काला धुआं निकलने लगा, जिससे तत्काल आपात स्थिति घोषित कर दी गई।
विमान की लैंडिंग इतनी भीषण थी कि झटके के कारण केबिन के भीतर कुछ पैनल अपनी जगह से उखड़ गए और बाथरूम का दरवाजा भी टूटकर गिर गया। विमान के भीतर मौजूद 221 यात्रियों में डर का माहौल व्याप्त हो गया क्योंकि विमान रुकने के बाद भी काफी देर तक रनवे पर कंपन होता रहा। यात्रियों को सुरक्षा कारणों से करीब दो घंटे तक विमान के अंदर ही इंतजार करना पड़ा, जिसके बाद उन्हें बस द्वारा टर्मिनल तक ले जाया गया।
विमानन विशेषज्ञों और रिटायर्ड पायलटों के अनुसार बोइंग 767 जैसे बड़े विमान के सभी आठ टायरों का एक साथ फटना एक अत्यंत दुर्लभ और असामान्य घटना है। प्राथमिक आशंका जताई जा रही है कि विमान के ‘एंटी-स्किड’ या ऑटोमैटिक ब्रेकिंग सिस्टम में कोई गंभीर खराबी आई होगी, जिससे पहिए लॉक हो गए। अत्यधिक घर्षण और गर्मी के कारण टायर एक साथ फट गए होंगे, जिसकी अब अमेरिकी फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) द्वारा गहन जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें: ईरान में तख्तापलट करने चले थे ट्रंप, US में उनके ही खिलाफ होने लगे प्रदर्शन, जानें क्या है मामला?
इस घटना के बाद एहतियातन रनवे को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया ताकि मलबे को हटाया जा सके और तकनीकी जांच की जा सके। LATAM एयरलाइंस ने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है और विमान को विस्तृत मरम्मत व निरीक्षण के लिए हैंगर में भेज दिया गया है। एयरलाइंस और सुरक्षा एजेंसियां अब इस बात की पुष्टि करने में जुटी हैं कि क्या यह मानवीय चूक थी या विमान के पुराने हो चुके ब्रेकिंग हार्डवेयर में कोई तकनीकी खराबी।