उत्तर कोरिया के राष्ट्रपति किम जोंग उन (फोटो- सोशल मीडिया)
फ्योंगयांग: उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन को अपनी हत्या होने का डर सता रहा है। इसके चलते किम ने अपनी सुरक्षा पहले से और बढ़ा दी है, साथ ही कुछ बड़े बदवाल किए हैं। उत्तर कोरिया जापान, साउथ कोरिया और अमेरिका को अपना दुश्मन मानता है। उसे शक है कि उसके दुश्मन उसकी जासूसी करवा रहे है औरप उसकी हत्या करवा सकते हैं।
किम जोंग उन ने हत्या के डर से अपनी सुरक्षा में तैनात मुख्य बॉडीगार्ड को उसके पद से हटा दिया है। इसके अलावा सुरक्षा टीम के अन्य सैनिकों को भी बदलने की बात कही जा रही है। जानकारी के मुताबिक किम ने यह फैसला इजराइल द्वारा ईरान के सुप्रीम लीडर को मारने को कोशिश के खुलासे के बाद किया है।
उत्तर कोरिया से मिली मीडिया रिपोर्ट के अनुसार किम जोंग उन के मुख्य बॉडीगार्ड को बदल दिया गया है और किसी और को इसकी जिम्मेदारी दे दी गई है। हालांकि उसका नाम अभी तक अधिकारीक तौर पर बताया नहीं गया है। माना जा रहा है कि किम की सुरक्षा की जिम्मेादारी का काम उत्तर कोरिया की सेना के किसी वरिष्ठ अधिकारी को सौंपा गया है।
यह अधिकारी इसे पहसे सिंगापुर, वियतनाम और रूस में काम कर चुके हैं। बॉडीगार्ड को किम जोंग उन का भरोसेमंद माना जाता है। रिपोर्ट के अनुसार अधिकारी के बारे में जनता और बाहर के लोगों के पास सीमित जानकारी ही उपलब्ध है। अधिकारी सालों से पर्दे के पीछे से रहकर किम के लिए काम कर रहा है।
उत्तर कोरिया के तानाशाह ने अपने पुराने मुख्य बॉडीगार्ड किम चोल ग्यू को राज्य मामलों के आयोग के गार्ड विभाग में तैनात कर दिया है। चोल ग्यू कई सालों से किम के बॉडीगार्ड के तौर पर काम किया था। वो किम के भरोसेमंद अधिकारियों में से एक थे।
इजराइल के इस अटैक से दुश्मन पूरी तरह से सन्न था, बोला- सपने में भी नहीं सोचा ऐसा
किम जोंग उन की सुरक्षा की जिम्मेदारी ‘एडजुटेंट्स’ नाम की एक विशेष सुरक्षा बल पर है। इस फोर्स में लगभग 200 से 300 जवान होते हैं, जो समय-समय पर अपने नेता की सुरक्षा में तैनात रहते हैं। किम की सुरक्षा व्यवस्था को तीन परतों में बांटा गया है। सबसे पहली परत में करीब 12 सुरक्षाकर्मी लगातार किम के बेहद करीब रहते हैं। सिर्फ इन्हीं 12 जवानों को किम के पास हथियार लेकर चलने की अनुमति होती है।