ईरान ने किया युद्ध का आधिकारिक ऐलान (फोटो- सोशल मीडिया)
तेहरान: ईरान और इजराइल के बीच चला आ रहा संघर्ष अब जंग में तब्दील हो गया है। ईरानी सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई बुधवार को इजराइल के खिलाफ जंग का आधिकारिक ऐलान कर दिया है। खामेनेई ने एक्स पर लिखा कि हम आतंकी यहूदी शासन पर कोई दया नहीं दिखाएंगे। ईरान ने इस ऐलान के बाद इजराइल पर 25 मिसाइलें दागीं।
खामेनेई बुधवार की तड़के एक्स पर लगातार तीन पोस्ट डाले। इसमें उन्होंने कहा, जंग शुरू हो गई है। हम आतंकवादी यहूदी शासन को कड़ा जवाब देंगे। उन्होंने कहा, हम उनके प्रति कोई नरमी नहीं दिखाएंगे। इस ऐलान के बाद ईरान ने इजराइल पर 25 मिसाइलें दागीं। इसके बाद से माना जा रहा है कि दोनों देशों के बीच अब युद्धविराम में समय लग सकता है।
به نام نامی #حیدر، نبرد آغاز میگردد
علی با ذوالفقار خود، به #خیبر باز میگردد#الله_اکبر pic.twitter.com/yGYrXUDGoK— KHAMENEI.IR | فارسی 🇮🇷 (@Khamenei_fa) June 17, 2025
खामेनेई के जंग के ऐलान को लेकर इजराइल ने धमकी दी है। इजराइल के रक्षा मंत्री इजरायल कैट्ज ने इराक के तानाशाह सद्दाम हुसैन की ओर इशारा करते हुए कहा कि खामेनेई को याद रखना चाहिए कि इजरायल का विरोध करने वाले एक तानाशाह का अंजाम क्या हुआ था। कैट्ज ने कहा कि, अगर खामेनेई ने इज़रायल के खिलाफ अपनी मौजूदा नीति जारी रखी, तो उन्हें भी सद्दाम हुसैन जैसा अंजाम भुगतना पड़ सकता है।
Large mushroom cloud seen after an explosion in eastern Tehran. This is from the destruction of the Khojir missile development complex, located near the Parchin facility. #IsraelIranConflict pic.twitter.com/qFCTCOCX5s
— Scott (@RandomHeroWX) June 18, 2025
पांच दिन की चुप्पी के बाद जिनपिंग का बड़ा बयान, ईरान-इजरायल तनाव पर कह दी ये बात
ईरान के हमले के जवाब में इजराइल ने पलटवार करते हुए जवाबी कार्रवाई कर दी है। इजराइली सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल एफी डेफ्रिन ने बताया कि 60 इजराइली लड़ाकू विमानों ने सेंट्रल ईरान में बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च साइटों पर बड़ा हमला किया है। उन्होंने कहा कि हालिया इजराइली हमलों के चलते ईरानी सेना को पश्चिमी ईरान से पीछे हटकर इस्फहान में तैनात होना पड़ा, जहां वे अब रॉकेट लॉन्च गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। डेफ्रिन ने कहा, हम अब भी उनका पीछा कर रहे हैं।