बांग्लादेश की पूर्व पीएम खालिदा जिया (सोर्स-सोशल मीडिया)
Khaleda Zia On Vetilator Support Evercare Hospital: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और BNP सुप्रीमो खालिदा जिया की सेहत को लेकर चिंताजनक खबर सामने आई है। पिछले एक महीने से अस्पताल में भर्ती 80 वर्षीय जिया की हालत लगातार बिगड़ती जा रही है और फिलहाल वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं।
डॉक्टरों के अनुसार उनकी स्थिति अत्यंत नाजुक बनी हुई है और अगले कुछ घंटे उनके स्वास्थ्य के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण माने जा रहे हैं। ढाका के एवरकेयर अस्पताल में डॉक्टरों की एक विशेष टीम उनकी चौबीसों घंटे निगरानी कर रही है।
खालिदा जिया को 23 नवंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन 11 दिसंबर को सांस लेने में भारी तकलीफ के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया। उनके निजी चिकित्सक डॉ. एजेडएम जाहिद ने मीडिया से बातचीत में स्पष्ट किया कि उनकी हालत में सुधार के कोई ठोस संकेत नहीं दिख रहे हैं।
उन्होंने बताया कि जिया के फेफड़ों को आराम देने के लिए मशीनों का सहारा लिया जा रहा है। डॉक्टर ने भावुक होते हुए देशवासियों से उनके स्वास्थ्य के लिए विशेष दुआएं करने की अपील की है।
BNP और खालिदा जिया का परिवार उन्हें बेहतर इलाज के लिए विदेश ले जाना चाहता था। इसके लिए हाल ही में विदेशी डॉक्टरों की एक विशेष टीम ने बांग्लादेश का दौरा भी किया था ताकि उन्हें एयरलिफ्ट करने की संभावनाओं का जायजा लिया जा सके।
हालांकि, विशेषज्ञों की राय है कि जिया की मौजूदा शारीरिक स्थिति हवाई सफर के अनुकूल बिल्कुल नहीं है। ऐसे में उन्हें देश से बाहर ले जाना उनके जीवन के लिए बड़ा जोखिम साबित हो सकता है, जिसके चलते फिलहाल स्थानीय और विदेशी डॉक्टरों की संयुक्त टीम ढाका में ही उनका उपचार कर रही है।
यह भी पढ़ें: चीन की चाल पता चल गई! पुतिन की मदद से नाटो देशों को उलझाकर इधर ताइवान पर करेगा हमला, रट्टे का खुलासा
खालिदा जिया के बेटे और पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष तारिक रहमान ने हाल ही में अस्पताल पहुंचकर अपनी माँ का हाल जाना। उन्होंने अस्पताल में काफी समय बिताया और मेडिकल टीम से इलाज के बारे में विस्तार से चर्चा की।
जिया की नाजुक हालत की खबर मिलते ही बांग्लादेश भर में BNP समर्थकों के बीच मायूसी छा गई है। देश भर की मस्जिदों और पार्टी कार्यालयों में उनकी सलामती के लिए विशेष प्रार्थना सभाएं आयोजित की जा रही हैं।