बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया (सोर्स- सोशल मीडिया)
Khaleda Zia in Ventilator Support: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की तबीयत गुरुवार रात अचानक बहुत खराब हो गई। उनकी हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रख दिया। चिकित्सा बोर्ड के प्रमुख कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. शहाबुद्दीन तलुकदार ने बताया कि खालिदा जिया को सांस लेने में काफी दिक्कत हो रही थी। उनका ऑक्सीजन स्तर लगातार गिर रहा था और शरीर में कार्बन डाइऑक्साइड बढ़ रहा था।
पहले उन्हें नेजल कैनुला और BiPAP मशीन के सहारे सांस दिलाने की कोशिश की गई, लेकिन सुधार न होने पर उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट करना पड़ा, ताकि उनके फेफड़ों और अन्य जरूरी अंगों को आराम मिल सके। 80 साल की खालिदा जिया 23 नवंबर से ढाका के एवरकेयर अस्पताल में भर्ती हैं। खालिदा जिया को बेहतर इलाज के लिए लंदन ले जाने की योजना बनाई गई थी।
अब तक उनके निजी डॉक्टर और BNP नेता डॉ. एजेडएम जाहिद हुसैन मीडिया को उनकी सेहत की जानकारी देते रहे थे। लेकिन पहली बार अस्पताल के मेडिकल बोर्ड ने आधिकारिक बयान जारी कर उनकी स्थिति के बारे में विस्तार से बताया है। जानकारी के मुताबिक, खालिदा जिया को इलाज के लिए लंदन ले जाने की तैयारी लगभग पूरी हो गई।
डॉक्टरों ने बताया कि योजना के अनुसार, उन्हें शुक्रवार सुबह एयर एंबुलेंस से लंदन ले जाना था। यह एयर एंबुलेंस कतर के अमीर की ओर से उपलब्ध कराई गई थी। लेकिन पार्टी BNP ने बताया कि तकनीकी खराबी के कारण विमान समय पर नहीं पहुंच सका। इसके अलावा, डॉक्टरों ने कहा कि खालिदा जिया अभी लंबी यात्रा के लिए पूरी तरह सक्षम नहीं हैं।
इसी बीच गुरुवार को बांग्लादेश के मुख्य चुनाव आयुक्त एएमएम नासिर उद्दीन ने 13वें संसदीय चुनाव के लिए चुनाव कार्यक्रम का ऐलान किया। मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि 12 फरवरी 2026 को सुबह 7:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक वोटिंग होगी। इस बार मतदान का समय एक घंटे बढ़ाया गया है, क्योंकि उसी दिन एक और महत्वपूर्ण जनमत संग्रह भी होगा।
यह भी पढ़ें: हिरासत में लिए गए लूथरा ब्रदर्स की फोटो आई सामने, क्लब में 25 लोगों की मौत के बाद भागे थे थाइलैंड
12 फरवरी को बांग्लादेश में जुलाई चार्टर को लागू करने के लिए एक जनमत संग्रह भी होगा। चुनाव आयोग के अनुसार, यह जनमत संग्रह राष्ट्रीय संविधान के कार्यान्वयन पर आधारित होगा। हालांकि, इस चुनाव में शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग भाग नहीं ले पाएगी, क्योंकि पार्टी पर पहले ही चुनावी बैन लगाया जा चुका है।