भारतीय मूल की महिला के साथ जेडी वेंस की तीखी बहस (सोर्स- सोशल मीडिया)
JD Vance and Indian Woman Heated Debate: अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ मिसिसिपी में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान माहौल अचानक तनावपूर्ण हो गया, जब एक महिला जो शायद भारतीय मूल की थीं, ने वाइस प्रेसिडेंट जेडी वेंस से ट्रंप प्रशासन की सख्त इमिग्रेशन नीतियों और उनके निजी जीवन को लेकर तीखे सवाल पूछे। वेंस छात्रों को संबोधित कर रहे थे, जब महिला ने अमेरिकन ड्रीम और इमिग्रेशन पॉलिसी में बदलाव को लेकर अपनी नाराजगी जताई।
वेंस लंबे समय से कड़े इमिग्रेशन नियमों के समर्थक रहे हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिका को कानूनी इमिग्रेशन की संख्या सीमित करनी चाहिए। उन्होंने कोई सटीक आंकड़ा तो नहीं दिया, लेकिन मौजूदा स्तर को बहुत ज्यादा बताया और कहा कि इसे काफी कम किया जाना चाहिए। इस पर कश्मीरी पश्मीना जैसी शॉल में लिपटी हुई महिला ने जवाब दिया कि उन्हें और उनके जैसे लाखों प्रवासियों को अमेरिकन ड्रीम का वादा किया गया था, लेकिन अब उन्हें बताया जा रहा है कि उनकी संख्या अधिक है।
महिला ने सख्ती से सवाल करते हुए पूछा कि, आपने कब तय किया कि हम बहुत ज्यादा हैं? आपने हमारी जवानी, हमारी पूंजी और हमारा भरोसा लिया अब आप हमें बताकर यह कह रहे हैं कि हम यहां के नहीं रहे? महिला की यह भावनात्मक टिप्पणी सभा में मौजूद कई छात्रों ने सराहा और तालियों से समर्थन जताया। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका मकसद कोई नाटक करना नहीं था, बल्कि ईमानदार सवाल पूछना था।
‘You Sold Us A Dream & Now You Want To Stop It’ Watch South Asian Student Take On JD Vance Over Faith, Immigration & H1-B Visas 📹 Fox News pic.twitter.com/Sh2xunknHG — RT_India (@RT_India_news) October 30, 2025
वेंस ने हल्का-फुल्का मजाक करते हुए कहा, हम अभी सीन बनाने के करीब नहीं हैं, लेकिन सवाल का सीधा जवाब देने से बचते रहे। वेंस ने आगे कहा कि अमेरिका को तय करना होगा कि अपनी सामाजिक और आर्थिक संरचना को सुरक्षित रखने के लिए कितने लोगों को स्वीकार किया जा सकता है। उन्होंने जोड़ा कि अगर कुछ लोग गैर-कानूनी रूप से आए और मदद की, तो इसका यह मतलब नहीं कि हर साल लाखों या करोड़ों लोगों को आने दिया जाएगा, क्योंकि यह टिकाऊ नहीं है।
यह भी पढ़ें: ‘मना किया तो जबरदस्ती…,’ तालिबान ने खोली पाकिस्तान की पोल, लश्कर लड़ाके का कबूलनामा किया जारी
कार्यक्रम के दौरान एक छात्र ने वेंस के इंटरफेथ परिवार का भी सवाल उठाया। उन्होंने पूछा कि एक क्रिश्चियन वाइस प्रेसिडेंट के रूप में वह अपनी हिंदू पत्नी और इंटर-कल्चरल परिवार के अनुभव को कैसे देखते हैं। वेंस ने जवाब दिया कि उनकी पत्नी उषा वेंस अधिकांश रविवार को उनके साथ चर्च आती हैं, और उन्हें उम्मीद है कि एक दिन वह क्रिश्चियन गॉस्पेल से प्रभावित होंगी।