जापान में एक फैक्ट्री के भीतर चाकूबाजी, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
Japan News In Hindi: जापान के शिज़ुओका प्रीफेक्चर के मिशिमा शहर में शुक्रवार को एक फैक्ट्री के भीतर हुई चाकूबाजी की गंभीर घटना में कम से कम 15 लोग घायल हो गए। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हमला मिशिमा स्थित योकोहामा रबर फैक्ट्री में हुआ जहां कार टायरों का निर्माण किया जाता है। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और पुलिस व आपातकालीन सेवाएं तुरंत मौके पर पहुंचीं।
रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार शाम करीब 4:30 बजे (स्थानीय समय) आपातकालीन कॉल प्राप्त हुई थी। कॉल करने वाले ने बताया कि फैक्ट्री परिसर के अंदर पांच से छह लोगों पर चाकू से हमला किया गया है। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, वर्ष 2024 तक इस फैक्ट्री में लगभग 980 कर्मचारी काम कर रहे थे जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि हमले के समय बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
पुलिस ने इस मामले में 38 वर्षीय मासाकी ओयामा को हत्या के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी कथित तौर पर फैक्ट्री परिसर में किसी अज्ञात तरल पदार्थ को भी छिड़क रहा था जिसकी जांच की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इस तरल पदार्थ का उद्देश्य क्या था और क्या इसका हमला किसी बड़े नुकसान से जुड़ा था। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और सभी की स्थिति पर नजर रखी जा रही है।
इस घटना से पहले भी जापान में चाकूबाजी की एक और घटना सामने आई थी। 15 दिसंबर को फुकुओका प्रीफेक्चर में हुई दो अलग-अलग चाकूबाजी की घटनाओं के सिलसिले में पुलिस ने 30 वर्षीय नाओया यामागुची को गिरफ्तार किया था। इन हमलों में एक महिला और एक पुरुष घायल हुए थे हालांकि पुलिस के अनुसार दोनों की चोटें जानलेवा नहीं थीं।
पुलिस ने बताया कि इटोशिमा (फुकुओका प्रीफेक्चर) निवासी नाओया यामागुची पर एक पुरुष पर हुए हमले में हत्या के प्रयास का आरोप लगाया गया है। आरोपी ने पूछताछ के दौरान अपना अपराध स्वीकार कर लिया है और महिला पर हुए हमले में भी अपनी संलिप्तता की बात मानी है।
ये दोनों हमले 14 दिसंबर को मिजुहो पेपेपे डोम फुकुओका और उसके पास स्थित मनोरंजन परिसर बॉस ई.ज़ो फुकुओका में हुए थे। इन स्थानों पर उस समय जापानी महिला आइडल ग्रुप एचकेटी48 के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे थे जिससे वहां बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे। एचकेटी48, लोकप्रिय ऑल-गर्ल पॉप ग्रुप एकेबी48 परिवार का हिस्सा है और फुकुओका के हाकाटा क्षेत्र में आधारित है।
यह भी पढ़ें:- ‘हमें बचा लो…’, बॉर्डर खोलने की गुहार, तारिक रहमान की वापसी से दहशत में बांग्लादेशी हिंदू
घायलों में एक 44 वर्षीय इवेंट कर्मचारी भी शामिल है, जिसे उस समय छाती में चाकू मारा गया जब उसने आरोपी को चेतावनी देने की कोशिश की। दूसरी पीड़िता 27 वर्षीय महिला है, जो स्टेडियम में लाइव इवेंट देखने आई थी और जिसकी पीठ में चोट आई। इन घटनाओं के बाद जापान में सार्वजनिक और औद्योगिक स्थलों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।