नेतन्याहू से नाराज इजरायली नेता (फोटो- सोशस मीडिया)
Israel-Gaza War: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू सोमवार को अमेरिका पहुंचे, जहां अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात के बाद गाजा को लेकर एक नया शांति प्रस्ताव सामने आया। इस बीच गाजा प्लान को लेकर इजरायल में ही नेतन्याहू के खिलाफ आवाजें उठने लगी है। इसमें विपक्षी नेताओं के साथ उनकी खुद की पार्टी के नेता भी शामिल है।
नेतन्याहू अमेरिकी राष्ट्रपति से अहम बैठक करने के बाद इजरायल लौट आए हैं, वो मंगलवार शाम होने को होने वाली कैबिनेट बैठक में हिस्सा लेंगे। माना जा रहा है कि उन्हें बैठक में सहयोगी पार्टियों के साथ अपनी पार्टी के नेताओं की ओर से विरोध का सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि उनकी अपनी गठबंधन सरकार के सहयोगी मंत्री इस प्लान को लेकर नाराज हैं।
नेतन्याहू की सरकार में शामिल धुर-दक्षिणपंथी नेता इतमार बेन-ग्वीर और बेजलेल स्मोट्रिच पहले से ही कई मुद्दों पर उनसे असहमत चल रहे थे, लेकिन अब गाजा प्लान और कतर से माफी मांगने को लेकर उनका गुस्सा और भी बढ़ गया है। इन दोनों नेताओं का मानना है कि किसी भी तरह का समझौता कमजोरी की निशानी है। खासकर कतर पर इजरायल के हमले के बाद माफी मांगने के फैसले ने आग में घी का काम किया है।
दरअसल, हमास नेताओं को निशाना बनाते हुए इजरायल ने कतर की राजधानी दोहा पर हमला किया था, जिससे अरब देशों में भारी नाराजगी फैली। अमेरिका के दबाव के चलते नेतन्याहू को कतर से माफी मांगनी पड़ी, क्योंकि कतर अमेरिका का प्रमुख रणनीतिक सहयोगी है।
बेन-ग्वीर ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “यह हमला शर्मनाक नहीं, बल्कि एक जरूरी, न्यायोचित और नैतिक कदम था। कतर वह देश है जो आतंकवाद को समर्थन, फंडिंग और बढ़ावा देता है।” वहीं, स्मोट्रिच ने तो नेतन्याहू की तुलना इतिहास के बदनाम समझौतों से कर दी। उन्होंने कहा कि यह माफी “नेविल चेम्बरलिन द्वारा नाजियों से समझौते जैसा अपमानजनक कदम है।”
यह भी पढ़ें: भारत में शामिल होना चाहते हैं PoK के कश्मीरी? रास्ते में आई मुनीर की सेना…तो कर दिया बड़ा कांड
माना जा रहा है कि अगर गाजा प्लान सफल हो जाता है को इजरायल में जल्द ही आम चुनाव हो सकते हैं। जहां नेतन्याहू खुद को बंधकों की वापसी कराने वाले नेता के रूप में पेश करेंगे। लेकिन उनके लिए चुनाव जीतना आसन नहीं होगा। इसकी सबसे बड़ी वजह बंधकों की वापसी लाने में देरी और हमास को पूरी तरह से खत्म न कर पाना हो सकता है।