इजरायल ने बीच समुद्र में रोकी गाजा जा रही कई नावें, इजरायल ने बीच समुद्र में रोकी गाजा जा रही कई नावें
Israel Gaza Conflict: इजरायली सेना ने बुधवार को गाजा जा रही विदेशी एक्टिविस्ट और राहत सामग्री से भरी कई नौकाओं को रोका और उन्हें एक इजरायली बंदरगाह पर ले गए। इस कार्रवाई से वह विरोध प्रदर्शन बाधित हो गया, जो गाजा की नाकाबंदी के खिलाफ पूरी दुनिया में चर्चित हो चुका था।
रिपोर्ट के अनुसार, इजरायली विदेश मंत्रालय का एक वीडियो दिखाता है कि इन नौकाओं की सबसे चर्चित यात्री, स्वीडिश जलवायु एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग, डेक पर बैठी थीं और उनके चारों ओर सैनिक मौजूद थे. इजरायल ने हामास से जुड़े पाकिस्तानी पूर्व सांसद मुश्ताक अहमद खान को भी हिरासत में लिया है। इजरायली बलों ने इस फ्लोटिला में सवार 37 देशों के 200 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है।
बुधवार को इजरायली सेना ने गाजा की ओर जा रही विदेशी एक्टिविस्टों और राहत सामग्री से भरी कई नौकाओं को रोक दिया और उन्हें एक इजरायली बंदरगाह पर ले जाया। इस कार्रवाई के कारण गाजा की नाकाबंदी के खिलाफ होने वाला अंतरराष्ट्रीय विरोध प्रदर्शन बाधित हो गया। रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायली विदेश मंत्रालय के एक वीडियो में दिखाया गया कि स्वीडिश जलवायु एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग नौकाओं में डेक पर बैठी थीं और उनके चारों ओर सैनिक तैनात थे। इसके अलावा, इजरायल ने हामास से जुड़े पाकिस्तानी पूर्व सांसद मुश्ताक अहमद खान को भी गिरफ्तार किया। इस फ्लोटिला में सवार 37 देशों के 200 से अधिक लोगों को इजरायली बलों ने हिरासत में लिया।
इजरायल ने बताया कि उसने हमास-सुमूद फ्लोटिला की कई नौकाओं को रोक लिया है और यात्रियों को सुरक्षित रूप से इजरायल के बंदरगाह पर पहुंचाया जा रहा है। विदेश मंत्रालय ने एक्स पर कहा कि ग्रेटा और उनके साथी सुरक्षित और स्वस्थ हैं। इस अभियान को ‘ग्लोबल सुमूद फ्लोटिला’ के नाम से चलाया जा रहा था जिसमें गाजा में दवाइयां और खाना पहुंचाने का प्रयास किया गया। इस अभियान में 40 से अधिक नागरिक नौकाएं शामिल थीं जिनमें लगभग 500 सांसद, वकील और एक्टिविस्ट सवार थे।
यह भी पढ़ें:- ‘ये डायन बन चुकी है…’ PoJK नेता ने आजाद कश्मीर पर पाकिस्तान सरकार की खोल दी सच्चाई, देखें VIDEO
भूमध्य सागर के रास्ते आगे बढ़ रही फ्लोटिला ने वैश्विक ध्यान अपनी ओर खींच लिया। तुर्की, स्पेन और इटली जैसे देशों ने अपनी नौकाओं और ड्रोन तैनात किए, ताकि आवश्यक होने पर अपने नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। इस दौरान, इजरायल ने नावों को लौट जाने की चेतावनी दी थी। तुर्की के विदेश मंत्रालय ने इजरायली कार्रवाई को ‘हमला’ और ‘आतंकी कृत्य’ करार दिया और कहा कि इससे निर्दोष लोगों की जान जोखिम में पड़ गई है। वहीं, इटली में इस कार्रवाई के खिलाफ प्रदर्शन भी शुरू हो गए हैं।