सीरिया में इजरायली हवाई हमले की एक फोटो (सो.सोशल मीडिया)
दमिश्क: इजरायल ने सीरिया के समुद्री किनारे स्थित लताकिया शहर पर हमला किया है। इजरायली रक्षा बलों (IDF) ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि उन्होंने लताकिया में एक हथियार भंडार को निशाना बनाया, जिसमें सतह से सतह पर दागी जाने वाली मिसाइलें थीं। इस हमले में इजरायली वायुसेना ने सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलों को भी टारगेट किया।
सीरिया की सरकारी समाचार एजेंसी ने शुक्रवार को बताया कि लताकिया और टारटस के तटीय इलाकों में हुए इस इजरायली हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई है।
इजरायल ने यह हमला ऐसे वक्त किया है जब हाल ही में उसने सीरिया की अंतरिम सरकार के साथ बातचीत की है। दिसंबर 2024 में, पूर्व राष्ट्रपति बशर अल असद के शासन के खत्म होने के बाद, इजरायल ने सीरिया में बड़े पैमाने पर हवाई हमले किए थे, जिनमें देश के अधिकांश सैन्य ढांचे को तबाह कर दिया गया। हालांकि, पिछले कुछ हफ्तों से ये हमले काफी हद तक बंद हो गए हैं क्योंकि दोनों पक्षों के बीच संघर्ष समाप्त करने के लिए सीधे संवाद चल रहे हैं।
इजरायल एयर फोर्स ने अपने बयान में कहा है कि ये हथियार अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा के साथ-साथ इजरायल की समुद्री मार्गों की सुरक्षा के लिए खतरा हैं। इजरायल के रक्षा मंत्री काट्ज ने बताया कि ये हमले देश की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए किए गए थे।
उन्होंने आगे कहा, “आईडीएफ ने आज शाम सीरिया में ऐसे रणनीतिक हथियारों पर हमला किया और उन्हें नष्ट कर दिया, जो इजरायल के लिए तुरंत खतरा थे। हम किसी भी तरह की धमकियों को बर्दाश्त नहीं करेंगे और किसी भी पक्ष को छूट नहीं देंगे।”
इधर अमेरिका इस समय इजरायल और सीरिया के बीच संबंधों को पुनः स्थापित करने की कोशिश कर रहा है। सीरिया के लिए अमेरिका के विशेष दूत थॉमस बैरक ने कहा है कि उन्हें विश्वास है कि इजरायल और सीरिया के बीच शांति कायम की जा सकती है। गुरुवार को बैरक ने दमिश्क का पहला दौरा किया, जिसमें उन्होंने अहमद अल-शरा की इस्लामिक सरकार की प्रशंसा की और बताया कि वे बातचीत के लिए तैयार हैं।