बेंजामिन नेतन्याहू (फोटो- सोशल मीडिया)
Israel Attack Doha: इजराइल और हमास के बीच जारी जंग ने अब कतर में भी दस्तक दे दी है। इजराइली सेना (आईडीएफ) ने हाल ही में कतर की राजधानी दोहा में हमास के ठिकानों पर हवाई हमले किए थे। इसी बीच इसे लेकर इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने दोहा में हुए एयर स्ट्राइक को सही ठहराया। उन्होंने इसकी तुलना अमेरिका के 9/11 आतंकी हमले के बाद की गई कार्रवाई से की।
इजराइल का आरोप है कि कतर अपने यहां हमास के नेताओं को पनाह देता है और उनकी मदद करता है। इसी कारण आईडीएफ ने दोहा में मौजूद हमास नेताओं को निशाना बनाया। इजराइल के हमले के बाद माना जा रहा है कि कतर की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की जा सकती है, जिससे मिडिल ईस्ट में तनाव एक बार फिर बढ़ने की आशंका है।
दोहा में स्ट्राइक को लेकर इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। यहां तक कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जो नेतन्याहू को अपना अच्छा दोस्त बताते हैं, उन्होंने भी इजराइली हमले की निंदा की और इसे कतर की संप्रभुता के खिलाफ किया गया हमला बताया। वहीं, इजराइली प्रधानमंत्री ने इसकी तुलना अमेरिका की ओसामा बिन लादेन के खिलाफ की गई कार्रवाई से की।
I say to Qatar and all nations who harbor terrorists, you either expel them or you bring them to justice. Because if you don’t, we will pic.twitter.com/nlYa7r1OPi
— Benjamin Netanyahu – בנימין נתניהו (@netanyahu) September 10, 2025
नेतन्याहू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, “जो 11 सितंबर 2001 के आतंकवादी हमले के बाद अमेरिका ने किया था, हमने भी वही किया है। हमने भी अमेरिका की तरह आतंकियों को खत्म किया है।” माना जाता है कि हमास कतर के जरिए अपना काम करता है। ऐसे में नेतन्याहू ने कहा, “अगर कतर हमास के नेताओं को बचाना चाहता है तो उन्हें शरण देना छोड़ दे, नहीं तो उनका अंत तय है।”
यह भी पढ़ें: नेपाल में पलटा तख्त…ताज के लिए दंगल, PM चुनने को लेकर आपस में भिड़े Gen Z, चले लात-घूंसे
वहीं, दूसरी तरफ कतर के प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान बिन जासिम अल थानी ने सख्ती से कहा कि इजराइल की बढ़ती आक्रामकता का सामना करने के लिए क्षेत्रीय स्तर पर “सामूहिक कदम” उठाना अनिवार्य है। थानी ने अन्य मुस्लिम देशों से इजराइल के खिलाफ सख्त कदम उठाने की अपील की।