हिज्बुल्लाह चीफ नसरल्लाह की मौत पर सस्पेंस,
नई दिल्ली: जहां एक तरफ इजरायल और हिज्बुल्लाह के बीच लड़ाई अब और भी भयंकर होती जा रही है। वहीं इस जंग में लेबनान भी फंस चुका है। बीते शुक्रवार देर शाम इजरायल ने लेबनान की राजधानी बेरूत में एक के बाद एक कई एयरस्ट्राइक की गईं हैं। इसे स्ट्राइक को इजरायल का लेबनान में सबसे भयंकर हमला माना जा रहा है।
इतना ही नहीं इजरायल ने बेरूत स्थित हिज्बुल्लाह के मुख्यालय पर भी हमला किया। ये मुख्यालय एक रियाशी इमारत के नीचे बताया जा रहा था। कहा जा रहा है कि इसमें हिज्बुल्लाह चीफ नसरल्लाह ने बंकर बनाया हुआ था। पहले बताया गया था कि बंकर में नरसल्लाह हो सकता है। हालांकि अब इजरायली सेना ने कहा है कि उसने दक्षिणी लेबनान में हिज्बुल्लाह की मिसाइल यूनिट के कमांडर मुहम्मद अली इस्माइल और उसके डिप्टी होसैन अहमद इस्माइल को हमले में मार गिराया है।
Muhammad Ali Ismail, the Commander of Hezbollah’s Missile Unit in southern Lebanon, and his deputy, Hussein Ahmad Ismail, have been eliminated in a precise IAF strike by Israel. pic.twitter.com/rhjMgLQ0gM
— ANI (@ANI) September 28, 2024
दरअसल बीते शुक्रवार को इजरायल की खुफिया एजेंसी को पता चला था कि शाम 6 बजे नसरल्लाह इसी हेडक्वार्टर पहुंचेगा। इसके 5 मिनट बाद इजराइल ने हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर पर हमला कर दिया। हमले में उसके भाई समेत हिजबुल्लाह के कई कमांडर मारे जाने का दावा किया गया था। वहीं मामले पर लेबनानी सशस्त्र समूह के एक करीबी सूत्र ने रॉयटर्स न्यूज एजेंसी को जानकारी दी कि बीते शुक्रवार शाम को बेरूत के दक्षिणी उपनगरों पर इजरायल के हमलों के बाद हिज्बुल्लाह के प्रमुख हसन नसरल्लाह से कोई भी संपर्क नहीं हो सका।
यहां पढ़ें – मेटा पर 10 करोड़ डॉलर का जुर्माना, फेसबुक यूजर्स के पासवर्ड सिक्योरिटी मामले में EU का सख्त कदम
हालांकि सूत्रों की मानें तो हिज्बुल्लाह की तरफ से बी इसका खंडन कर दिया गया है। यङ भी बताया जा रहा है कि हमले से पहले इजरायल ने अमेरिका को भी इसकी जानकारी दी थी। इन हमलों में 6 इमारते पूरी तरह तबाह हो गईं। इस हमले में 2 की मौत हुई है जबकि 70 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं।
इस बाबत इजराइली सेना के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने कहा था कि इसने आवासीय इमारतों के नीचे स्थित हिजबुल्ला के मुख्यालय को निशाना बनाया। हिजबुल्ला के अल-मनार टेलीविजन के अनुसार, दहिया के हरेत हरीक इलाके में चार इमारतें मलबे में तब्दील हो गईं। खबर में कहा गया था कि विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि इससे बेरूत से लगभग 30 किलोमीटर उत्तर में स्थित इमारतें भी हिल गईं।
यहां पढ़ें – UNGA में पाक पीएम शहबाज शरीफ ने गाया कश्मीर राग
वहीं स्वास्थ्य मंत्री फिरास अबियाद ने बताया था कि बीते शुक्रवार सुबह इजराइली हमलों में कम से कम 25 लोग मारे गए, जिससे इस सप्ताह लेबनान में मरने वालों की संख्या 720 से अधिक हो गई। वहीं मृतकों में कई महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।
(एजेंसी इनपुट के साथ)