इजरायल दुबई एयर शो से बाहर, (डिजाइन फोटो)
Middle East Conflict: इजरायल ने हमास के ठिकानों पर हमले के तहत कतर की राजधानी दोहा को निशाना बनाया था। इस कार्रवाई के विरोध में गल्फ देशों ने एकजुट होकर इजरायल के खिलाफ रुख अपनाया। इसी बीच, संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने इजरायल को बड़ा झटका देते हुए दुबई एयर शो 2025 में उसकी रक्षा कंपनियों की भागीदारी पर रोक लगा दी। आयोजकों ने इजरायल के रक्षा मंत्रालय और संबंधित कंपनियों को सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए यह प्रतिबंध लागू करने की जानकारी दी।
यूएई ने कतर के दोहा में हमास के नेताओं पर इजरायल की एयर स्ट्राइक के बाद गल्फ देशों की आलोचना और एकजुटता को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया है। इसके चलते इजरायल अब यूएई में चल रहे बड़े रक्षा कार्यक्रम में हथियार बेचने या प्रदर्शित करने की दौड़ से बाहर हो गया है। इसे 2020 के अब्राहम अकोर्ड्स के बाद दोनों देशों के रक्षा सहयोग के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। गल्फ देशों में इस बात पर भी सहमति बनी है कि इजरायल के इस कदम का जवाब दिया जाए। सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने कतर के मामले में इस एकजुटता का समर्थन किया है।
गल्फ देशों ने इजरायल के खिलाफ एक अंतरराष्ट्रीय गठजोड़ बनाने की योजना की घोषणा की है। दोहा में बुलाए गए आपातकालीन बैठक में कई अरब और इस्लामी देशों के विदेश मंत्री शामिल हुए, जहां इजरायल के खिलाफ संभावित प्रतिक्रिया पर सहमति बनी। सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने कतर का समर्थन करते हुए इजरायल के खिलाफ कार्रवाई की अपील की। हालांकि बैठक में इजरायल से बदला लेने के मुद्दे उठाए गए, लेकिन फिलहाल किसी भी गल्फ देश ने सीधे सैन्य कदम उठाने का संकेत नहीं दिया है।
यह भी पढ़ें:- बाढ़ के चंदे से बन रहा आतंकी अड्डा… खुफिया रिपोर्ट में खुला शहबाज-मुनीर का काला सच, मचा हड़कंप
कतर ने फैसला किया है कि वह 57 मुस्लिम देशों के साथ दोहा में इजरायल द्वारा किए गए हमलों के जवाब पर चर्चा करेगा। हालांकि, कतर ने इजरायल के खिलाफ किसी सैन्य कार्रवाई की योजना नहीं बनाई है। चर्चा में संभावित विकल्पों में इजरायल के साथ कूटनीतिक संबंध तोड़ना और उन देशों पर तेल प्रतिबंध लगाना शामिल हो सकता है जो इजरायल का समर्थन कर रहे हैं। भारत ने कतर पर हुए हमले को लेकर पहले ही अपनी चिंता व्यक्त की थी और कहा था कि वह कतर के साथ खड़ा है।