गाजा की तबाही के 2 साल, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
Isarel Gaza War: इजरायल और हमास के बीच जारी संघर्ष आज दो साल पूरे कर चुका है। यह संघर्ष सात अक्टूबर 2023 को हमास के हमले के साथ शुरू हुआ था और गाजा की तस्वीर को पूरी तरह बदल कर रख दिया। लेकिन अब इस मामले में थोड़ी राहत की खबर सामने आ रही है।
इसका कारण है कि दो साल पूरे होने से ठीक पहले, सोमवार को मिस्र के शार्म अल-शेख रिसॉर्ट में इजरायल और हमास के बीच अप्रत्यक्ष बातचीत शुरू हुई। ये वार्ता अमेरिका के बनाए गए शांति प्रस्ताव को लेकर हो रही है, जिसका उद्देश्य गाजा युद्ध को समाप्त करना है।
ट्रंप की योजना के तहत इजरायल और हमास के बीच बातचीत कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर हुई। इनमें इजरायल की प्रमुख मांग हमास का हथियार छोड़ना और गाजा के भविष्य का शासन शामिल थे। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अगर गाजा में शांति स्थापित हो जाती है, तो इससे पूरे मध्य पूर्व में स्थायी शांति की संभावना बढ़ सकती है।
यह तबाही उस समय हुई जब हमास ने यहूदियों के सुकोत त्योहार के दौरान इजरायल पर हमला कर दिया, जिसमें 1,219 लोग मारे गए। हमास ने कम से कम 251 लोगों को बंधक बना लिया था। उस दिन हमास के आतंकवादियों ने एक म्यूजिक फेस्टिवल पर हमला किया, जिसमें कई लोग घायल हुए और कई की जान चली गई।
गाजा में जंग के बाद खंडहर हुए इलाके
7 अक्टूबर के हमलों की स्मृति में इजरायल के अलग-अलग हिस्सों में यादगार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। नोवा म्यूजिक फेस्टिवल पर हुए हमले में कम से कम 370 लोगों की मौत हुई थी, और अब उनके परिवार के सदस्य उसी स्थान पर इकट्ठा होकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके अलावा, तेल अवीव के होस्टेज स्क्वायर में भी एक रैली का आयोजन किया गया है।
हमले के एक हफ्ते बाद, इजरायल ने गाजा में ग्राउंड ऑपरेशन शुरू किया। इस अभियान का मकसद हमास के ठिकानों पर हमला करना और बंधकों को छुड़ाना था। लेकिन इस हमले ने गाजा में भयंकर तबाही मची। अक्टूबर 2025 तक के आंकड़ों के अनुसार, इजरायल की तरफ लगभग 454 सैनिक मारे गए और 2,840 घायल हुए हैं।
गाजा हेल्थ मिनिस्ट्री के अनुसार, गाजा में अब तक लगभग 69,100 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 67,160 लोग मारे गए और 1,69,679 लोग घायल हुए हैं। इस संघर्ष के कारण गाजा के लगभग 90% घर नष्ट या क्षतिग्रस्त हो गए हैं और लगभग 19 लाख लोग बेघर हो चुके हैं। 80% क्षेत्र प्रभावित हुआ है, स्कूल, अस्पताल और अन्य इमारतें बर्बाद हो गई हैं। सहायता केंद्रों पर हमलों में 875 लोगों की मौत हुई।
गाजा में इजरायल हमले की तस्वीर
यह भी पढ़ें:- आतंकवाद के आगे झुका यूरोप, शांति वार्ता में EU की गैरमौजूदगी पर भड़के नेतन्याहू
मिस्र के एक अधिकारी ने बताया कि इजरायल और हमास के बीच सोमवार को हुई बातचीत का सिलसिला मंगलवार को फिर से शुरू होगा। उन्होंने यह भी कहा कि पहले चरण में अधिकांश महत्वपूर्ण मुद्दों पर सहमति बन चुकी है, जिसमें बंदियों की रिहाई और युद्धविराम शामिल हैं।