ईरानी रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स के चीफ हुसैन सलामी की मौत (फोटो- सोशल मीडिया)
तेहरान: इजरायल ने शुक्रवार की सुबह ईरान पर हमला बोल दिया। इसमें ईरान के रिवॉल्यूशनरी गार्ड के चीफ हुसैन सलामी के मारे जाने की खबर सामने आई है। ईरानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,इजरायल ने देश के प्रमुख परमाणु संयंत्रों पर हमला करने के साथ IRGC के मुख्यालय पर बमबारी की, जिसमें हुसैन सलामी की मौत हो गई है।
इजरायल ने अपने ऑपरेशन ‘स्ट्रेंथ ऑफ लायन’ के तहत ईरान पर हमला किया है। हमलों की अपुष्ट रिपोर्टों में दावा किया गया है कि आईआरजीसी के कमांडर-इन-चीफ हुसैन सलामी के अलावा कई और शीर्ष सैन्य अधिकारियों को भी निशाना बनाया गया है। हमलों में ईरान के चीफ ऑफ जनरल स्टाफ मेजर जनरल मोहम्मद बाघेरी, आईआरजीसी की एयरोस्पेस फोर्स के कमांडर आमिर अली हाजीजादेह, ईरान के परमाणु कार्यक्रम के प्रमुख मोहम्मद इस्लामी और डिफेंसिव इनोवेशन एंड रिसर्च ऑर्गनाइजेशन के प्रमुख ब्रिगेडियर जनरल रेजा मोजाफरीनिया भी टारगेट में शामिल थे। इसमें मोहम्मद बाघेरी की मौत की पुष्टि हो चुकी है।
इजरायल ने ईरान पर हवाई हमला करके उसके पूरे शीर्ष सैन्य नेतृत्व को निशाना बनाने की कोशिश की है। वहीं, अमेरिका ने इस हमले में अपनी भूमिका होने से इंकार कर दिया है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ईरान पर हमले में उनका कोई हाथ नहीं है। अमेरिका ने पहले आशंका जताई थी कि इजरायल ईरान पर हमला कर सकता है। इसके चलते उन्होंने हाल ही में मिडिल ईस्ट से अमेरिकी सेना को हटाने का फैसला किया था।
माना जा रहा है कि ईरान जल्द ही इस हमले का जवाब देगा। ईरान ने इससे पहले इजरायल पर गाजा युद्ध के समय हमास के साथ देने का ऐलान करते हुए पिछले साल भारी मात्रा में बैलिस्टिक मिसाइलें दागीथीं।
इजराइल ने ईरान पर किया हमला, सैन्य ठिकानों को बनाया निशाना; मारे गए चीफ ऑफ स्टाफ बाघेरी-Video
इजरायल और ईरान के बीच संघर्ष की संभावनाओं को देखते हुए इराक ने अपने एयर स्पेस को बंद करने का ऐलान किया है। इराक ईरान से अपनी सीमा साझा करता है। ऐसे में वह नहीं चाहता कि ईरान या इजरायल हमले के लिए उसके एयर स्पेस का इस्तेमाल करें। ऐसा होने पर इराक के लिए भी खतरा बढ़ जाता है।