इजरायल का लेबनान पर हमला (सौ.सोशल मीडिया)
Israel Lebanon War: लेबनान पर इजरायल का आतंक कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। इजरायल द्वारा लेबनान पर किए गए हमले से लगातार लोगों की मौत हो रही है। अधिकारियों ने बताया कि शनिवार यानी 09 नवंबर को लेबनान पर हुए इजरायली एयर स्ट्राइक में करीब 40 लोगों की मौत हो गई है जिसमें बच्चे भी शामिल हैं। यह घटना राजधानी बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में रात के समय इजरायली द्वारा बमबारी के बाद सामने आई। वहीं, लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि शुक्रवार को तटीय शहर टायर में कम से कम सात लोगों की मौत हुई।
बीते कई महीनों से लेबनान पर इजरायल ताबड़तोड़ हमले किए जा रहा है। 8 नवंबर को टायर शहर में हुए हमले को लेकर इजरायली सेना ने शहर के कई हिस्सों को खाली करने का आदेश दिया था लेकिन हमलों से पहले इजरायली सैन्य प्रवक्ता द्वारा सोशल मीडिया एक्स पर कोई आदेश जारी नहीं किया गया। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार लेबनान में हुए हमले में दो बच्चों की मौत हो गई। जिसके बाद वहीं बचाव अभियान जारी है। इस घटना के बाद मृत व्यक्तियों की पहचान की जा रही है।
शनिवार यानी 09 नवंबर को लेबनान के आसपास के शहर में हुए हमलों में करीब 13 लोगों की मौत हो गई। जिसमें हिजबुल्लाह और उसके सहयोगी अमल से जुड़े बचाव समूह के सात डॉक्टर शामिल थे। इसके अलावा बालबेक के पूर्वी इलाकों में इजरायली हमले से करीब 20 लोग और मारे गए।
यह भी पढे़ं: ओवल हाउस में बाइडन-ट्रंप की आज होगी औफिशियल बैठक, चुनाव के बाद पहली बार हो रही ये मुलाकात
इजरायली सेना ने बताया कि उसने टायर और बालबेक के क्षेत्रों में हमला किया है। जिसमें लड़ाके, ऑपरेशनल अपार्टमेंट और हथियार भंडार शामिल हैं। बता दें कि पिछले साल से ही इजरायल लेबनान पर हमला कर रहा है। जिसमें करीब 3136 लोगों की मौत हुई और 13979 लोग घायल हुए। इजरायल लेबनान सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह के साथ लड़ाई में साल 2023 से ही व्यस्त है। इस साल यह काफी ज्यादा बढ़ गई। वहीं हिजबुल्लाह भी जवाबी हमले में रॉकेट और ड्रोन से हमले कर रहा है।