डोनाल्ड ट्रंप और बेंजामिन नेतन्याहू, फोटो ( सो. सोशल मीडिया )
नवभारत इंटरनेशनल डेस्क: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस सप्ताह दुनियाभर के कई देशों पर नए टैरिफ लगाने की घोषणा की है। उन्होंने लगभग 60 देशों पर शुल्क लागू किए हैं। ट्रंप के इस कदम पर कुछ देशों ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, जबकि चीन जैसे कुछ देशों ने नाराजगी जाहिर करते हुए अमेरिका पर जवाबी शुल्क लगाने की बात कही है। वहीं, अमेरिका का करीबी सहयोगी देश इजरायल इस मुद्दे पर डोनाल्ड ट्रंप से बातचीत करने का रास्ता अपना रहा है। अमेरिका द्वारा इजरायल पर 17 प्रतिशत टैरिफ लगाए जाने के बाद, इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू इस विषय पर चर्चा के लिए अमेरिका रवाना हो रहे हैं।
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू सोमवार को अमेरिका की यात्रा पर जा सकते हैं। इस दौरान वे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से वाइट हाउस में मुलाकात कर सकते हैं। अगर ऐसा होता है, तो वह टैरिफ के मुद्दे पर ट्रंप से मिलने वाले पहले विदेशी नेता होंगे। इस बैठक में नेतन्याहू और ट्रंप के बीच टैरिफ के अलावा ईरान के परमाणु कार्यक्रम और गाजा की स्थिति पर भी चर्चा होने की संभावना है।
डोनाल्ड ट्रंप के रवैये को भांपते हुए इजरायल ने पहले ही अमेरिका से आने वाले सामान पर टैरिफ हटाने का फैसला कर लिया था। इजरायली सरकार को उम्मीद थी कि ऐसा करने से वह अमेरिकी टैरिफ से बच सकेगी, लेकिन ट्रंप ने इसके बावजूद इजरायल पर 17 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया। एक रिपोर्ट के अनुसार, डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बातचीत की। जब नेतन्याहू ने टैरिफ का मुद्दा उठाया, तो ट्रंप ने इस पर विस्तार से चर्चा के लिए उन्हें व्हाइट हाउस आने का न्योता दे दिया।
विदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
इजरायली अधिकारियों और व्हाइट हाउस के एक प्रतिनिधि ने शनिवार को बताया कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू आगामी सोमवार को व्हाइट हाउस जाएंगे, जहां उनकी मुलाकात अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से होगी। इस बैठक में दोनों नेता टैरिफ (शुल्क) से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करेंगे। गाजा में युद्ध छिड़ने के बाद यह नेतन्याहू की अमेरिका की चौथी यात्रा होगी, जबकि ट्रंप के जनवरी में राष्ट्रपति बनने के बाद यह उनका दूसरा वॉशिंगटन दौरा होगा। सभी की नजर इस पर टिकी है कि क्या ट्रंप इजरायल को टैरिफ में छूट देंगे या नहीं।
अमेरिका की इस यात्रा के दौरान नेतन्याहू ट्रंप की नई टैरिफ नीति पर सीधे चर्चा करने वाले पहले विदेशी नेता बन जाएंगे, जिसमें इजरायली उत्पादों पर 17% शुल्क शामिल है। हालांकि नेतन्याहू के कार्यालय ने इस दौरे की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन व्हाइट हाउस के एक अधिकारी और तीन इजरायली अधिकारियों ने इस यात्रा की पुष्टि की है।