इराक ने अगले आदेश तक सभी एयरपोर्ट पर उड़ानें स्थगित की
बगदाद: इजरायल और ईरान के बीच युद्ध की शुरुआत हो गई है। दोनों देशों के बीच जारी संघर्ष को देख इराक अलर्ट हो गया है। उसने शनिवार को अगले आदेश तक सभी एयरपोर्ट पर उड़ानें स्थगति कर दी गई है।
देश के परिवहन मंत्री ने आधिकारिक INA समाचार एजेंसी द्वारा जारी एक बयान में कहा कि इराक ने अपने सभी हवाई अड्डों पर सभी हवाई यातायात को अगले नोटिस तक निलंबित कर दिया। क्योंकि इजरायल ने ईरान के खिलाफ हवाई हमले शुरू कर दिए हैं। क्षेत्रीय तनाव के कारण इराकी हवाई क्षेत्र में नागरिक उड्डयन की सुरक्षा को बनाए रखने के लिए अगले नोटिस तक इराकी हवाई यातायात को निलंबित कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें:-US 2024: डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन पार्टी का चुनाव चिन्ह गधा और हाथी, जानें वजह
1 अक्टूबर के बाद से ईरान लगातार इजरायल पर हमला कर रहा है। जिसके बाद इजरायल आज जवाबी कार्रवाई किया। इजरायल ने ईरान के हमले का बदला लेते हुए करीब 26 दिनों बाद ईरान पर हवाई हमला किया है। हमले की पुष्टि करते हुए इजरायली सेना ने शनिवार, 26 अक्टूबर की सुबह रान में सैन्य ठिकानों पर सटीक हमले किए।
Iraq has also closed its airspace through 0900 UTC today for “security reason”s. pic.twitter.com/WW6IuONyar
— Flightradar24 (@flightradar24) October 26, 2024
इजरायली सेना द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि ईरान में शासन और क्षेत्र में उसके प्रतिनिधि 7 अक्टूबर से लगातार इजरायल पर हमला कर रहे हैं। सात मोर्चों पर जिसमें ईरानी धरती से कई सीधे हमले भी शामिल हैं। दुनिया के हर दूसरे संप्रभु देश की तरह इजरायल राज्य को भी जवाब देने का अधिकार और कर्तव्य है।
ये भी पढ़ें:-इजरायल का ईरान पर बड़ा हमला, तेहरान सहित कई शहरों में किए जोरदार हमले
सोशल मीडिया साइट एक्स पर जारी एक बयान में सैन्य प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हैगरी ने कहा कि हमले से पहले इसने अपनी आक्रामक और रक्षात्मक क्षमताओं को पूरी तरह से जुटाया था। हैगरी ने लोगों से सतर्क रहने के लिए भी कहा। क्योंकि हमलों के बाद इजरायल ने अपनी रक्षा प्रणालियों को हाई अलर्ट पर रखा है।