इजरायली हमले के बीच तेहरान बॉर्डर पर भीषण जाम
ईरान की राजधानी तेहरान में भगदड़ मच गई है। लोग शहर छेड़कर भागना चाहते हैं। राजधानी से निकलने वाली सड़कें कारों से भरी हैं। रास्तों पर भीषण ट्रैफिक जाम है और जिसे देखो उसे शहर से जल्दी बाहर निकल जाने की जल्दी है। ग्रामीण ईरान की तरफ जा रही सड़कों पर कारें फर्राटा भर रही है।
बता दें कि तेहरान पर इजरायली बमबारी, मिसाइलों से हमला, लगातार हो रही मौतें तथा जख्मी लोगों की कराह ने तेहरान का माहौल डरावना बना दिया है। इजरायली हमले के बाद ईरान की राजधानी तेहरान में चारों तरफ बदहवासी का आलम है। लगातार मिसाइलों के हमले तथा बमबाजी से जनता डर में है।
शहर में रह रहे आम लोग इस शहर को जल्द से जल्द छोड़ना चाहते हैं। इजरायल लगातार तेहरान पर हमले कर रहा है। एक मीडिया संस्थान ने कुछ लोगों से बात करके कहा कि कुछ लोग ईरान के उत्तर दिशा में देहाती क्षेत्रों में भागने का प्रयास कर रहे थे। लेकिन लोगों की भारी भीड़ के कारण सड़कें ठप हो गई हैं। लोग रास्ते में फंसे हुए हैं।
#Iran
The exodus of residents from Tehran continues — it did not stop all night, and heavy traffic jams are still being observed in the morning. pic.twitter.com/11v7CZ9PH3— Boris Alexander Beissner (@boris_beissner) June 16, 2025
Dramatic exodus from #Tehran underway in major highways and city streets are gridlocked as #Tehranis rush to flee ahead of potential #Israeli airstrikes. pic.twitter.com/uHMxqAfHjF
— Barzan Sadiq (@BarzanSadiq) June 15, 2025
जर्मन प्रेस एजेंसी डीपीए के एक रिपोर्टर ने बताया कि तेहरान में गैस के लिए कई किलोमीटर की लंबी लाइनें देखी गईं। दो बच्चों के पिता ने नाम न बताने की शर्त पर CNN से कहा कि मैं अपना घर नहीं छोड़ना चाहता, लेकिन मैं अपने छोटे बच्चों को इस हालत में नहीं डाल सकता, मुझे उम्मीद है कि अमेरिका दोनों देशों के बीच युद्धविराम के लिए कदम उठाएगा।
भारत से मुंह की खाने के बाद, इजराइल-ईरान युद्ध में कूदा पाकिस्तान, कहा- दाग देंगे परमाणु बम
इस व्यक्ति ने बताया कि उसका परिवार चिंतित है क्योंकि शासन के अधिकारी घनी आबादी के बीच उच्च-मध्यम वर्गीय इलाकों में रहते हैं, जिससे नागरिकों को भी खतरा है। शुक्रवार की सुबह ईरान पर अचानक हुए हमले में इजरायली वायु सेना ने शीर्ष ईरानी सैन्य अधिकारियों और वैज्ञानिकों के घरों पर टारगेटेड हमले किए। इस दौरान आवासीय भवनों पर सटीक हमले देखे गए।