ईरान ने ग्रीस के साथ सीक्रेट डील की (सोर्स- सोशल मीडिया)
Iran Greece Secret Deal: ईरान इस वक्त गंभीर राजनीतिक, आर्थिक और सैन्य दबावों के दौर से गुजर रहा है। एक ओर देश के भीतर महंगाई को लेकर गुस्सा सड़कों पर फूट पड़ा है, तो दूसरी ओर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अमेरिका के साथ टकराव की आशंका गहराती जा रही है। इन हालात ने अयातुल्लाह अली खामेनेई सरकार की चुनौतियों को कई गुना बढ़ा दिया है। इसी बीच ईरान और ग्रीस के बीच गुप्त समझौते की बात सामने आई है।
ईरान ने हाल ही में ग्रीस के एक तेल से भरें टैंकर को छोड़ा है। इस टैंकर को ईरान ने दो साल पहले अपने कब्जे में लिया था और किसी परिस्थिती में नहीं छोड़ने की बात कही थी। लेकिन अब देश में सरकार विरोधी हिंसक प्रदर्शनों के बीच उसने चुपचाप इस टैंकर को छोड़ दिया है। सबसे खास बात ये है कि ग्रीस को इजरायल को विरोधी देश माना जाता है।
अमेरिका की ओर से ईरान पर हमले के संकेत हालात को और तनावपूर्ण बना रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप खुले तौर पर ईरान में सैन्य कार्रवाई की बात कर चुके हैं। इस पर ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने चेतावनी दी है कि अगर तेहरान पर हमला हुआ, तो ईरान पूरी रणनीति और तैयारी के साथ युद्ध लड़ेगा।
संभावित युद्ध को देखते हुए ईरान ने अपनी सैन्य तैयारियां तेज कर दी हैं। मिसाइल, रडार और एयर डिफेंस सिस्टम को सक्रिय किया जा रहा है, ताकि किसी भी हमले का तुरंत जवाब दिया जा सके। सेना और सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया
ग्रीस मिडिल ईस्ट और यूरोप के बीच अहम भौगोलिक स्थिति में है। यहां से इजरायल तक सीधी सैन्य पहुंच संभव मानी जाती है। ग्रीस और तुर्की के तनावपूर्ण संबंध भी ईरान के हितों के अनुकूल हैं। ग्रीस को साधकर ईरान न केवल अमेरिका की संभावित रणनीति को कमजोर करना चाहता है, बल्कि नाटो सदस्य तुर्की और इजरायल पर भी दबाव बनाने की कोशिश में है।
यह भी पढ़ें: US Court का ऐतिहासिक फैसला: गलत तरीके से डिपोर्ट किए गए भारतीय नागरिक को वापस बुलाने का आदेश
माना जा रहा है कि ईरान ने ग्रीस से रिश्ते सुधारने के लिए टैंकर को छोड़ा है, ताकि अगर कल को अमेरिका-इजरायल के साथ मिलकर हमला करने की कोशिश करता है तो वो ग्रीस से साथ मिलकर इजरायल पर जवाबी हमला कर सके।