नेपाल हिंसा की तस्वीर, फोटो (सो. सोशल मीडिया )
Nepal Protests: नेपाल में बढ़ रहे हिंसक विरोध प्रदर्शनों के कारण काठमांडू में कई भारतीय और विदेशी पर्यटक फंसे हुए हैं। बढ़ते तनाव के बीच नागरिकों ने भारतीय दूतावास से सहायता की अपील की है। उन्होंने बताया कि स्थिति बहुत ही डरावनी है। एक फंसे हुए भारतीय पर्यटक ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि उन्होंने सुरक्षित निकासी के लिए भारतीय दूतावास से संपर्क किया था। दूतावास ने उन्हें फिलहाल अपने होटल में ही रहने की सलाह दी। पर्यटक ने बताया कि माहौल बेहद तनावपूर्ण और डरावना है।
एक अन्य नागरिक ने बताया कि नेपाल की स्थिति गंभीर हो गई है। वहां पथराव और आगजनी जैसी घटनाएं हो रही हैं। वह 8 सितंबर को अपने दोस्तों के साथ नेपाल घूमने आए थे, लेकिन हालात बिगड़ने के बाद उन्होंने भारतीय दूतावास से संपर्क किया, जिन्होंने उन्हें सुरक्षित जगह पर रहने की सलाह दी।
एक भारतीय पर्यटक ने कहा कि वे दोस्तों के साथ नेपाल घूमने आए थे, लेकिन उनके पहुंचने के तुरंत बाद कर्फ्यू लागू कर दिया गया। अब हालात बहुत ही गंभीर हैं और जितनी जल्दी संभव हो सके सुरक्षित तरीके से नेपाल छोड़ना ही बेहतर होगा। खाने-पीने जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए भी उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
काठमांडू में हिंसक प्रदर्शन और कर्फ्यू के बीच फंसे एक जर्मन पर्यटक ने हालात को चिंताजनक बताया। उनका कहना है कि स्थिति बेहद गंभीर है; उन्होंने कल होटलों से उठते धुएं और निर्दोष लोगों की मौतें देखीं। यह देखकर बहुत दुख हुआ और उम्मीद है कि जल्द ही हालात सामान्य होंगे। इस दौरान, भारत सरकार ने अपने नागरिकों से अपील की है कि वे नेपाल की यात्रा तब तक टालें जब तक स्थिति सामान्य न हो और जो लोग पहले से वहां हैं, वे अपने घरों में रहें तथा स्थानीय प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।
यह भी पढ़ें:- कैसे रुकेगा आंदोलन… विद्रोह की आग में धधक रहा देश, जानें कहां छिपे नेपाल के पूर्व पीएम ओली
नेपाल के प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक, पशुपतिनाथ मंदिर, बढ़ते हिंसक प्रदर्शनों के चलते बुधवार को भक्तों के लिए बंद कर दिया गया। मंदिर परिसर में सुरक्षा बनाए रखने और शांति सुनिश्चित करने के लिए नेपाल सेना तैनात की गई है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, सोमवार को प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई झड़पों में कम से कम 22 लोगों की जान चली गई और 500 से अधिक लोग घायल हुए हैं।
(एजेंसी इनपुट के साथ)