विजय कुमार और उनकी पत्नी, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
Vijay Kumar Georgia Shooting: अमेरिका के जॉर्जिया राज्य से एक बेहद चौंकाने वाली और दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। यहां घरेलू विवाद ने इतना भयानक रूप ले लिया कि 51 वर्षीय भारतीय मूल के व्यक्ति ने अपनी ही पत्नी समेत परिवार के तीन अन्य रिश्तेदारों को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। इस सनसनीखेज वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया है।
स्थानीय पुलिस के अनुसार, वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार नहीं हुआ। पुलिस ने उसकी पहचान विजय कुमार के रूप में की है और उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया। शुरुआती जांच में सामने आया है कि घटना घरेलू झगड़े के बाद हुई।
पुलिस के अनुसार, यह पूरी घटना एक पारिवारिक विवाद से शुरू हुई। आरोपी विजय कुमार और उसकी 43 वर्षीय पत्नी मीमू डोगरा के बीच अटलांटा स्थित उनके आवास पर झगड़ा हुआ था। विवाद के बाद वे सभी ब्रुक इवी स्थित अपने एक रिश्तेदार के घर गए। वहां विजय कुमार ने अपना आपा खो दिया और अपनी पत्नी मीमू डोगरा के साथ-साथ तीन अन्य रिश्तेदारों गौरव कुमार, निधी चैंदेर और हरीश चांदेर की गोली मारकर हत्या कर दी।
इस भयावह वारदात के दौरान घर में तीन बच्चे भी मौजूद थे। पुलिस ने बताया कि गोलीबारी शुरू होते ही विजय कुमार का 12 साल का बेटा और वहां मौजूद 7 और 10 साल के दो अन्य बच्चे जान बचाने के लिए अलमारी में छिप गए। आरोपी के 12 साल के बेटे ने ही सबसे पहले ‘911’ डायल कर पुलिस को इस घटना की जानकारी दी। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो घर के अंदर चार लाशें पड़ी थीं और बच्चे डरे-सहमे अलमारी के अंदर छिपे हुए मिले।
यह भी पढ़ें:- जिंदा जमीन में समाए लोग! इंडोनेशिया के जावा में बारिश के बीच भूस्खलन से तबाही, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
अटलांटा स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी दी कि मृतकों में एक भारतीय नागरिक भी शामिल है और पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है। पुलिस ने आरोपी विजय कुमार पर हत्या, गंभीर हमला, द्वेषपूर्ण इरादे से हत्या और बच्चों के प्रति क्रूरता जैसे संगीन आरोपों के तहत मामला दर्ज किया है। फिलहाल हत्या के पीछे के सटीक कारणों की जांच की जा रही है।