हाफिज सईद ने भारत को दी गीदड़भपकी (सोर्स- सोशल मीडिया)
Hafiz Saeed on India Operation Sindoor: जम्मू-कश्मीर में सक्रिय आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक और आतंकी हाफिज सईद को लेकर एक बार फिर विवाद सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक नए वीडियो में लश्कर-ए-तैयबा के डिप्टी चीफ और पहलगाम हमले के कथित मास्टरमाइंड सैफुल्लाह कसूरी ने भारत के खिलाफ बयानबाजी की है और हाफिज सईद के हवाले से कई दावे किए हैं।
सैफुल्लाह कसूरी के मुताबिक, वह करीब डेढ़ महीने पहले एक बैठक में शामिल हुआ था, जिसमें हाफिज सईद भी मौजूद था। कसूरी का दावा है कि इस बैठक में एक पाकिस्तानी नागरिक ने हाफिज सईद से सवाल किया था कि भारत लगातार पाकिस्तान के खिलाफ हमले की धमकी दे रहा है और इसे किस तरह देखा जाना चाहिए। इस पर हाफिज सईद ने कथित तौर पर कहा कि भारत की धमकियों से डरने की कोई जरूरत नहीं है और भारत अब लंबे समय तक किसी हमले का साहस नहीं कर पाएगा।
कसूरी ने वीडियो में यह भी कहा कि हाफिज सईद का मानना है कि भारत को पहले ही ऐसा गहरा झटका लग चुका है, जिसके बाद वह अगले कई दशकों तक किसी कार्रवाई की हिम्मत नहीं करेगा। इन बयानों ने पाकिस्तान के उस आधिकारिक दावे पर सवाल खड़े कर दिए हैं, जिसमें कहा जाता रहा है कि हाफिज सईद पाकिस्तानी जेल में बंद है। वीडियो से यह संकेत मिलता है कि वह खुले तौर पर बैठकों में शामिल हो रहा है।
🚨🚨🚨Intel Report: Saifullah Kasuri, Pahalgam Mastermind & LeT Dpty Chief, said that he was present at a Majlis (meeting) with Amir e Mohtaram (Hafiz Saeed). During the meeting, one of the brothers asked a question, saying that India continues to threaten Pakistan every day and… pic.twitter.com/vtbVFEOXTS — OsintTV 📺 (@OsintTV) December 31, 2025
हाफिज सईद को संयुक्त राष्ट्र ने आतंकी घोषित कर रखा है। हाल के दिनों में यह भी खबरें सामने आई हैं कि लश्कर-ए-तैयबा के कमांडरों ने पाकिस्तान में बैठकें कर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद की रणनीति पर चर्चा की है। आरोप है कि पाकिस्तान के सैन्य नेतृत्व का एक वर्ग कश्मीर में फिर से हिंसा भड़काने की कोशिश कर रहा है, जिसमें लश्कर-ए-तैयबा की भूमिका अहम हो सकती है।
यह भी पढ़ें: मिलकर मिडिल ईस्ट में बनाया दबदबा…फिर सऊदी-UAE में कैसे हो गई कट्टर दुश्मनी, जानें पूरी कहानी
अपने वीडियो बयान में सैफुल्लाह कसूरी ने यह भी आरोप लगाया कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान केवल आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर गलती की है। उसने दावा किया कि कश्मीर सहित कई ऐसे क्षेत्र हैं, जहां मुस्लिम बहुसंख्यक आबादी रहती है और जिन्हें वह पाकिस्तान का हिस्सा बताता है। कसूरी ने कहा कि इन मुद्दों को अंतरराष्ट्रीय मंचों, विशेषकर संयुक्त राष्ट्र में उठाया जाएगा और कश्मीर के मामले में वे पीछे हटने वाले नहीं हैं।