क्राइम सीन, सांकेतिक फोटो ( सो. सोशल मीडिया )
नवभारत इंटरनेशनल डेस्क: पाकिस्तान के सिंध प्रांत में इन दिनों ‘करो-करी’ नामक परंपरा के तहत ऑनर किलिंग के मामले बढ़ते जा रहे हैं। पिछले एक सप्ताह में इस प्रथा के कारण 8 लोगों की हत्या की गई, जिनमें 5 महिलाएं शामिल हैं। यह मामले लगातार बढ़ रहे हैं और अधिकतर महिलाएं इसका शिकार हो रही हैं। इन हत्याओं को आमतौर पर महिला के पति या फिर किसी करीबी रिश्तेदार द्वारा अंजाम दिया जाता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पिछले तीन दिनों में सिंध के 4 जिलों में आठ लोगों की मौत हो चुकी है। घोटकी जिले के ओबारो स्थित काबिल चाचर गांव में एक आरोपी भोरल चाचर ने अपनी बहू रजिया और उसके कथित प्रेमी माजिद चाचर को गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी ने बाद में पुलिस के सामने आकर अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।
विदेश की ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी बहू को एक अज्ञात व्यक्ति के साथ अनुचित स्थिति में देखा था, जिसके बाद उसने गुस्से में आकर अपनी बहू और उसके साथी को गोली मारकर हत्या कर दी।
पाकिस्तान में हर साल सैकड़ों महिलाएं परिवार के सदस्यों द्वारा हत्याओं का शिकार होती हैं। इन हत्याओं का कारण आमतौर पर यह बताया जाता है कि परिवार का “सम्मान” बचाना ज़रूरी था। हत्या के बाद अक्सर यह कहा जाता है कि यह कदम परिवार को बचाने के लिए उठाया गया था। यह दुखद घटनाएं मुख्य रूप से पाकिस्तान के ग्रामीण क्षेत्रों से ज्यादे ही सामने आती हैं, जहां इस तरह के मामलों की संख्या अधिक है।
‘करो-करी’ या ऑनर किलिंग के मामलों में अधिकतर घटनाएं अतिरिक्त विवाहिक संबंधों के कारण होती हैं, जिन पर कोई भी सवाल नहीं उठाता। समाज में भी इस तरह की घटनाओं पर कोई प्रतिबंध नहीं है। इसके परिणामस्वरूप, अधिकतर महिलाएं इन घटनाओं की शिकार हो रही हैं।
पाकिस्तान में ऑनर किलिंग एक गंभीर चिंता का विषय बन गई है, जैसा कि पाकिस्तान के मानवाधिकार आयोग (एचआरसीपी) ने रिपोर्ट किया है। आयोग के मुताबिक, इस तरह के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं, खासकर सिंध और पंजाब प्रांत में पिछले एक साल में इनकी संख्या में लगातार वृद्धि हुई है। रिपोर्ट के अनुसार, जनवरी से नवंबर 2024 के बीच पाकिस्तान में ऑनर किलिंग के 346 मामले सामने आए हैं, जो एक गंभीर समस्या बन चुके हैं। इन घटनाओं में वृद्धि देश के लिए चिंता का कारण बन रही है।