पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की तीन बहनें (सोर्स- सोशल मीडिया)
Pakistan Police Brutality Imran Khan Sisters Dragged on Road: पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के समर्थकों और परिवार पर पुलिस की सख्ती लगातार जारी है। हाल ही में खान की तीन बहनें, अलीमा खान, उजमा खान और नौरीन नियाजी रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद अपने भाई से मिलने पहुंची थीं। लेकिन जब प्रशासन ने उन्हें मिलने की इजाजत नहीं दी, तो उन्होंने जेल के बाहर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस शांतिपूर्ण धरने के दौरान, पुलिस ने जो कार्रवाई की उसने पूरे देश को सकते में डाल दिया है।
इमरान खान की बहनों ने बताया कि कैसे उन्हें पुलिस की बर्बरता का शिकार होना पड़ा। उनकी बहन नौरीन खान ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि एक मोटी महिला पुलिस अधिकारी ने उन्हें बाल पकड़कर जमीन पर गिरा दिया और सड़क पर घसीटने लगी। वह सदमे में थीं और कांप रही थीं। उन्होंने पंजाब पुलिस को ‘दरिंदा’ और ‘बेगैरत’ बताते हुए कहा कि उनका इंसाफ अल्लाह करेगा। नौरीन ने कहा कि उन्हें समझ ही नहीं आया कि उनके साथ अचानक क्या हो गया।
इमरान की दूसरी बहनों अलीमा खान और उजमा खान ने भी इस घटना की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि पुलिस ने उन्हें और अन्य महिला कार्यकर्ताओं को भी हिंसक तरीके से घसीटा और हिरासत में लिया। इस दौरान वे सभी बहुत डरी हुई और कांपती हुई दिखाई दीं, जैसा कि सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में भी देखा जा सकता है।
سرزمین ء بے آئین بے دستور پاکستان ۔۔۔ pic.twitter.com/eoDhv4CihS — PTI Khyber Pakhtunkhwa (@PTIKPOfficial) November 19, 2025
PTI पार्टी ने इस घटना पर कड़ा विरोध जताया है। उन्होंने आरोप लगाया कि जब अलीमा, नौरीन और उजमा खान जेल के बाहर शांति से बैठी थीं, तब रात के समय पंजाब पुलिस ने जानबूझकर उस जगह पानी भर दिया, लाइटें बंद कर दीं और फिर अंधेरे में अफरा-तफरी मचाकर हिंसक कार्रवाई की। पार्टी ने कहा कि एक कैदी के तौर पर इमरान खान को अपने परिवार से मिलने का हक है, लेकिन प्रशासन इस अधिकार का इस्तेमाल उनके परिवार और समर्थकों के खिलाफ उत्पीड़न और हिंसा के लिए कर रहा है।
पूर्व राष्ट्रपति और PTI नेता आरिफ अल्वी ने भी इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि यह आज का पाकिस्तान है, जहां महिलाओं की मर्यादा भंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि उनकी एकमात्र गलती यह थी कि वे अपने भाई से मिलने आई थीं।
यह भी पढ़ें: फिर शुरू होगा ऑपरेशन सिंदूर? भारत के खौफ थर-थर कांप रहे ख्वाजा आसिफ, बोले- बॉर्डर पर हमला करेगा भारत
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान अगस्त 2023 से रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद हैं। उन्हें मुख्य रूप से अल-कादिर ट्रस्ट मामले में भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में उन्हें और उनकी पत्नी बुशरा बीवी को सजा भी सुनाई जा चुकी है। इसके अलावा, उन पर तोशाखाना केस और सिफर केस सहित कई अन्य मामले भी चल रहे हैं। उनकी पार्टी PTI इन सभी मामलों को सेना और सरकार द्वारा उन्हें सत्ता से दूर रखने की राजनीतिक साजिश बताती है।