इमरान खान की बहन अलीमा खान रिहा (सोर्स- सोशल मीडिया)
Imran Sister Aleema Khan Released by Court: पाकिस्तान के बुधवार (26 नवंबर) का दिन काफी उथल-पुथल भरा रहा। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की बहन अलीमा खान को एंटी-टेररिज्म कोर्ट (ATC) के आदेश पर हिरासत में लिया गया था। हालांकि, उन्हें कुछ घंटे बाद ही मुचलके पर रिहा कर दिया गया। लेकिन इस दौरान पाकिस्तान की जनता की सांसे अटकी रहीं, क्योंकि यह गिरफ्तारी ऐसे समय में हुई जब खबरें चल रही थीं कि 2023 से जेल में बंद इमरान खान की हत्या कर दी गई है।
अफगानी मीडिया ने मंगलवार को दावा किया कि रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद इमरान खान की हत्या कर दी गई है। इसके बाद अलीमा खान हजारों पीटीआई समर्थकों के साथ अदियाला जेल के बाहर पहुंचीं और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। इसके जवाब में पुलिस ने उनके साथ बदसलूकी की, उन्हें घसीटते हुए हटा दिया और 2023 के डी-चौक प्रदर्शन से जुड़े मामलों में उनकी लगातार गैर-हाजिरी के कारण गिरफ्तार कर लिया।
इमरान की हत्या की खबर से भड़के पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के समर्थक सरकार के इस कदम से और भड़क उठे और सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करने लगे। हालांकि अदालत ने अलीमा खान की गिरफ्तारी के कुछ घंटों बाद ही उन्हें दो-दो लाख रुपये के दो जमानती मुचलकों के खिलाफ जमानत दे दी, जिसके बाद उनकी रिहाई की प्रक्रिया शुरू हुई।
अलीमा खान तब अस्थायी न्यायिक हिरासत में थीं जब वह अदालत में पेश हुईं और अपने वकील के सुप्रीम कोर्ट में व्यस्त होने के कारण कुछ समय के लिए जाने की अनुमति मांगी। अभियोजन पक्ष के वकील जहीर शाह ने बताया कि दंड प्रक्रिया संहिता (CrPC) की धारा 351 के तहत आरोपी न्यायिक हिरासत में रखे जाते हैं।
जब अलीमा खान कोर्ट रूम से बाहर निकलीं, तो महिला पुलिसकर्मियों ने उन्हें हिरासत में लेकर वापस अदालत में लाया। इसके बाद उनका वकील फैसल मलिक अदालत पहुंचे, और अदालत ने पेश किए गए दो जमानती मुचलकों को मंजूरी दे दी, जिससे उन्हें रिहा कर दिया गया।
यह भी पढ़ें: उधर इमरान खान की हुई हत्या! इधर बहन अलीमा बीबी को शहबाज ने करवाया गिरफ्तार, रावलपिंडी में बवाल
सुनवाई के दौरान अदालत ने मामले में देरी करने की रणनीति अपनाने पर आठ गवाहों पर 10-10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया। याद रहे कि अलीमा खान ने पिछली सुनवाई में अदालत के आदेश के अनुसार ये जमानती मुचलके जमा किए थे। इस मामले में अदालत पहले भी अलीमा खान के खिलाफ कई गिरफ्तारी वारंट जारी कर चुकी है।