पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (फोटो- सोशल मीडिया)
PTI Leaders Sentenced 10 Years in Prison: पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी ‘पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ’ (PTI) पर बड़ी कार्रवाई हुई है। आतंकवाद निरोधी अदालत ने गुरुवार को पीटीआई के 166 नेताओं और कार्यकर्ताओं को दस-दस साल की सजा सुनाई है। सजा पाने वालों में नेशनल असेंबली और सीनेट के कई विपक्षी नेता भी शामिल हैं। इस फैसले के बाद पाकिस्तान की सियासत में उबाल आ गया है।
यह सजा 9 मई 2023 को आईएसआई बिल्डिंग और अन्य सैन्य ठिकानों पर हुए हमलों के मामले में सुनाई गई है। इस दिन इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद, उनकी पार्टी के समर्थकों ने लाहौर स्थित जिन्ना हाउस, मियांवाली एयरबेस, रावलपिंडी में सेना मुख्यालय और फैसलाबाद की आईएसआई बिल्डिंग सहित कई सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला किया था।
पीटीआई के कई प्रमुख नेताओं को अदालत ने दोषी करार दिया है। विपक्ष के नेता उमर अयूब, सीनेट में नेता प्रतिपक्ष शिबली फराज, जरताज गुल और हमीद रज़ा जैसे वरिष्ठ नेताओं को भी सजा सुनाई गई है। इसके अलावा, फैसलाबाद के एक पुलिस स्टेशन पर हमले से जुड़े एक अन्य मामले में अदालत ने 58 लोगों को 10-10 साल की सजा सुनाई है। अब तक कुल 14 सांसदों को अयोग्य ठहराया जा चुका है।
पीटीआई ने अदालत के इन फैसलों को राजनीति से प्रेरित बताया है। पार्टी का कहना है कि इन सजाओं के ज़रिए उनके नेताओं को संसद और सीनेट से बाहर रखने की साज़िश की जा रही है। पार्टी के अंतरिम अध्यक्ष गोहर अली ने ऐलान किया है कि वे इस फैसले को लाहौर हाईकोर्ट में चुनौती देंगे।
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को अप्रैल 2022 में भ्रष्टाचार के मामले में दोषी ठहराकर पद से हटा दिया गया था, और वे अगस्त 2023 से जेल में बंद हैं। उनके भतीजे हसन खान को भी सैन्य अदालत ने 10 साल की सजा सुनाई है।
ये भी पढ़ें: राजनीति में वापसी की तैयारी में नवाज शरीफ, मुनीर का पत्ता काट बनेगें राष्ट्रपति
पाकिस्तान में लंबे समय से चर्चा है कि इमरान खान के बेटे जल्द ही विदेश से लौटकर पार्टी की कमान संभाल सकते हैं। खान की बहन अलीमा खान ने हाल ही में बयान दिया था कि उनके बेटे सुलेमान और कासिम, 5 अगस्त से शुरू हो रहे पीटीआई के देशव्यापी प्रदर्शन में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान आएंगे।
(एजेंसी इनपुट के साथ)