इमरान खान की बहन ने दायर की याचिका, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
Aleema Khan Contempt Petition: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के संस्थापक इमरान खान को लेकर हत्या की अफवाहें लगातार फैल रही हैं। इन अफवाहों ने राजनीति के साथ-साथ उनके समर्थकों में भी बेचैनी बढ़ा दी है। इसी पृष्ठभूमि में उनकी बहन अलीमा खान ने अदियाला जेल सुपरिटेंडेंट और कई अन्य अधिकारियों के खिलाफ इस्लामाबाद हाई कोर्ट के आदेश की अवमानना का मामला दर्ज करवाया है।
पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, अलीमा खान का आरोप है कि अदियाला जेल प्रशासन ने हाई कोर्ट के उस आदेश का पालन नहीं किया, जिसमें इमरान खान के लिए सप्ताह में दो दिन मुलाकात का शेड्यूल तय करने के निर्देश दिए गए थे। यह आदेश आईएचसी ने 24 मार्च को दिया था, लेकिन कथित रूप से इसका पालन नहीं किया गया।
रिपोर्ट के अनुसार, खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री सोहेल अफरीदी भी PTI नेताओं के साथ लगातार कई दिनों से अदियाला जेल के बाहर धरने पर बैठे हैं। बताया जा रहा है कि उन्हें लगातार आठवीं बार इमरान खान से मिलने से रोका गया, जिसके बाद PTI कार्यकर्ताओं में नाराजगी बढ़ गई है।
अलीमा खान ने अपनी याचिका में अदियाला जेल सुपरिटेंडेंट अब्दुल गफूर अंजुम, सदर बेरोनी SHO राजा ऐजाज अजीम, फेडरल इंटीरियर सेक्रेटरी कैप्टन (रिटायर्ड) खुर्रम आगा और पंजाब होम डिपार्टमेंट के सेक्रेटरी नूरुल अमीन को नामजद किया है। याचिका में उन्होंने अदालत से अनुरोध किया है कि मार्च में दिए गए आदेश का पालन न करने पर अवमानना कार्रवाई शुरू की जाए।
इस विवाद के बीच, इमरान खान के बेटे कासिम खान ने भी सोशल मीडिया पर गंभीर सवाल उठाए हैं। कासिम के अनुसार, उनके पिता को पिछले छह हफ्तों से “डेथ सेल” में पूरी तरह अलग-थलग रखा गया है। उन्होंने कहा कि न फोन कॉल्स की अनुमति दी जा रही है और न ही परिवार के सदस्यों को मुलाकात की इजाजत मिल रही है।
कासिम ने दावा किया कि यह कोई सामान्य सुरक्षा प्रक्रिया नहीं, बल्कि इमरान खान की स्थिति को छिपाने की सोची-समझी कोशिश है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनके पिता को कोई नुकसान होता है, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी पाकिस्तान सरकार और उसके समर्थकों पर होगी।
उन्होंने दुनिया के नेताओं, अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों और अदालतों से अपील की है कि वह इस मामले में हस्तक्षेप करें और इमरान खान की सुरक्षा सुनिश्चित करें।
यह भी पढ़ें:- बांग्लादेश में खून-खराबा! चुनावी प्रचार के बीच BNP-जमात की भिड़ंत, चलीं गोलियां; 50 लोग घायल
इमरान खान 2023 से अदियाला जेल में बंद हैं और उनकी राजनीतिक पार्टी लगातार यह आरोप लगाती रही है कि उन्हें राजनीतिक कारणों से निशाना बनाया जा रहा है। अब हत्या की अफवाहों ने इस विवाद को और गंभीर बना दिया है और PTI इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उठाने की तैयारी कर रही है।