अमेरिकी में महिला को ICE एजेंट ने मार गोली (सोर्स- सोशल मीडिया)
ICE Shooting: अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सख्त इमिग्रेशन नीति के बीच एक और दर्दनाक और हिंसक घटना सामने आई है, जिसने देशभर में गुस्से और बहस को और तेज कर दिया है। मिनेसोटा के मिनियापोलिस शहर में बुधवार को अमेरिकी इमिग्रेशन एजेंसी ICE के एक एजेंट द्वारा की गई गोलीबारी में 37 वर्षीय महिला की मौत हो गई। यह घटना उस समय हुई जब महिला अपनी कार में बैठी हुई थी।
स्थानीय और संघीय अधिकारियों के मुताबिक, ICE एजेंट एक इमिग्रेशन कार्रवाई के दौरान महिला की कार के पास पहुंचे थे। इसी दौरान महिला ने कथित रूप से अपनी कार आगे बढ़ाने की कोशिश की, जिसके बाद एजेंट ने गोली चला दी। गोली लगते ही महिला की मौके पर ही मौत हो गई। मृतका की पहचान रैनी गुड के रूप में हुई है, जो तीन बच्चों की मां थी। उसकी मां ने स्पष्ट किया कि रैनी का किसी भी तरह के ICE विरोधी प्रदर्शन या संगठन से कोई संबंध नहीं था।
इस घटना ने तब और तूल पकड़ लिया जब मिनेसोटा से डेमोक्रेट सीनेटर टीना स्मिथ ने बताया कि रैनी एक अमेरिकी नागरिक थी और किसी भी इमिग्रेशन ऑपरेशन का लक्ष्य नहीं थी। इस खुलासे के बाद इलाके में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए। गुस्साई भीड़ ने नारेबाजी की, हालात बिगड़ने पर भारी हथियारों से लैस फेडरल एजेंटों को गैस मास्क पहनकर सड़कों पर उतरना पड़ा और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए केमिकल इरिटेंट्स का इस्तेमाल किया गया।
Hundreds have now gathered in Lower Manhattan in protest of ICE following the shooting in Minneapolis. pic.twitter.com/Vp807rsntE — Dean_Moses (@Dean_Moses) January 7, 2026
मिनेसोटा के गवर्नर टिम वाल्ज ने इस फायरिंग के लिए सीधे तौर पर ट्रंप प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि डर और दिखावे पर आधारित नीतियों को लेकर राज्य सरकार पहले ही चेतावनी दे चुकी थी और अब उसकी कीमत एक निर्दोष नागरिक ने अपनी जान देकर चुकाई है। उन्होंने इसे “रियलिटी टीवी स्टाइल गवर्नेंस” बताया और कहा कि मिनेसोटा को अब फेडरल सरकार की अतिरिक्त मदद की जरूरत नहीं है। राज्य की सुरक्षा के लिए नेशनल गार्ड को अलर्ट पर रखा गया है।
यह भी पढ़ें: ‘समंदर में डकैती कर रहा अमेरिका’, रूसी तेल टैंकर जब्त होने पर भड़के पुतिन, बने युद्ध जैसे हालात
मिनियापोलिस के मेयर जैकब फ्रे ने ICE के आत्मरक्षा के दावे को खारिज करते हुए कहा कि घटना का वीडियो कुछ और ही कहानी बताता है। उन्होंने ICE से शहर छोड़ने की अपील की और लोगों से शांति बनाए रखने का अनुरोध किया। न्यूयॉर्क के मेयर जोहरान ममदानी ने भी इस घटना को “हत्या” करार देते हुए कहा कि ICE देशभर में प्रवासियों को निशाना बना रहा है।