बांग्लादेश में हिंदू शख्स की हत्या बढ़ी चिंता (सोर्स- सोशल मीडिया)
Bangladesh Hindu Man Murder News: बांग्लादेश के मैमनसिंह जिले में हिंदू व्यक्ति बजेंद्र बिस्वास की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि बिस्वास की हत्या उनके ही सहकर्मी ने की थी। पीड़ित और आरोपी दोनों बांग्लादेश अंसार के सदस्य थे, जो देश का सबसे बड़ा अर्धसैनिक बल है। हत्या की घटना कुछ ही दिनों पहले मैमनसिंह में हुई दीपू चंद्र दास की हत्या से जुड़ी घटनाओं के संदर्भ में हुई।
आरोपी की पहचान नोमान मिया के रूप में हुई है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। समाचार एजेंसी ANI ने बताया कि बांग्लादेश अंसार के सदस्य APC मोहम्मद अजहर अली इस घटना के प्रत्यक्षदर्शी हैं। उन्होंने कहा कि नोमान मिया और बजेंद्र बिस्वास उनके कमरे में एक साथ बैठे थे। अचानक नोमान ने शॉटगन बजेंद्र की जांघ के पास रखकर पूछा, “क्या मैं गोली चलाऊं?” इसके बाद उसने बिस्वास पर गोली चला दी और मौके से भाग गया।
अजहर अली ने यह भी कहा कि घटना से पहले दोनों के बीच कोई बहस या झगड़ा नहीं हुआ था। ANI ने RTV ऑनलाइन के हवाले से बताया कि यह घटना 29 दिसंबर को शाम लगभग 6:30 बजे मैमनसिंह के मेहराबारी इलाके में हुई थी।
यह घटना उस समय की है जब 18 दिसंबर को दीपू चंद्र दास, एक और हिंदू युवक, को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला था। दीपू एक फैक्ट्री में काम करता था, जहां उसके एक सहकर्मी ने उस पर पैगंबर का अपमान करने का आरोप लगाया। इसके बाद गुस्साई भीड़ ने उसे पीट-पीटकर मार डाला और उसके शरीर को पेड़ से बांधकर आग लगा दी। फैक्ट्री ने पुलिस को सूचना देने के बजाय उसे सीधे भीड़ के हवाले कर दिया।
यह भी पढ़ें: जापान की संसद में महिला टॉयलेट के बाहर लग रही सांसदों की कतार, PM साने ताकाइची ने मचाया बवाल
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार, जिसका नेतृत्व मोहम्मद यूनुस कर रहे हैं, ने दीपू चंद्र दास की हत्या की निंदा की थी। बिस्वास की हत्या ने मैमनसिंह जिले में हिंदू समुदाय के सुरक्षा मुद्दों को फिर से उजागर कर दिया है। यह घटनाक्रम स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चिंता का विषय बन गया है, क्योंकि इसमें धार्मिक पहचान और अर्धसैनिक बल के अंदर घातक हिंसा की झलक दिखाई देती है।