हसन नसरल्लाह फाटो क्रेडिट: रॉयटर्स
बेरूत: इसराइल के बाद अब लेबनान के हथियारबंद शिया संगठन हिज्बुल्ला ने भी अपने नेता हसन नसरल्लाह की मौत की पुष्टि कर दी है। इसके पहले इसराइली सेना ने शनिवार को हिज्बुल्ला चीफ हसन नसरल्लाह के मारे जाने का दावा किया था।
इसराइल सुरक्षा फोर्स यानी आईडीएफ ने दावा कि बीते दिन बेरूत स्थित हिज्बुल्ला के हेडक्वार्टर पर इसराइली सेना द्वारा किए गए इसराइली हमले में हिज्बुल्ला चीफ नसरल्लाह मारा गया। लेकिन, तब तक हिज्बुल्ला संगठन से कोई बयान नहीं आया था।
ये भी पढ़ें:-नसरल्लाह की मौत के बाद ईरान के सुप्रीम खामेनेई का आया बयान, क्या जंग में कूदने की है तैयारी
हिज्बुल्ला ने क्या कहा
हिज्बुल्ला ने बताया है कि लेबनान की राजधानी बेरुत में उसके हेडक्वॉर्टर पर हुए इसराइली हमलों में चीफ हसन नसरल्लाह की मौत हो गई। संगठन ने कहा कि नसरल्लाह की मौत दक्षिणी हिस्से में विश्वासघाती जायनिस्ट हमले के बाद हुई।हिज्बुल्ला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टेलीग्राम पर एक लंबा पोस्ट के जरिये नसरल्लाह की मौत की पुष्टि की है। हिज्बुल्ला ने इसराइल के खिलाफ अपनी जंग जारी रखने का ऐलान किया है। यही नहीं हिज्बुल्ला ने प्रतिज्ञा भी की है कि गाजा, फिलिस्तीन और लेबनान के नागरिकों की रक्षा के लिए लगातार समर्थर करेगा।
ईरान ने इसराइल को चेताया
इधर लेबनान की राजधानी बेरूत स्थित हिज्बुल्ला के हेडक्वार्टर पर इसराइली हमले और आईडीएफ के नसरल्लाह के मारे जाने की दावा करने के बाद ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई का बयान आया है। हालांकि खामेनेई ने नसरल्ला का जिक्र नहीं किया है। लेकिन, इसराली हमले की निंदा की है। लेकिन, उन्होंने जमकर इसराइल को लताड़ा। साथ ही हिज्बुल्ला की ताकत को कम न आंकने की इसराइल को चेताया है।
ये भी पढ़ें:-शेख हसीना भारत के लिए बनीं मुसीबत, बांग्लादेश नहीं भेजा गया तो टूट जाएगी संधि
हिज्बुल्ला को मदद मुहैया कराता है ईरान
बता दें कि ईरान सालों से हिज्बुल्ला को सैन्य और वित्तीय मदद मुहैया कराता है। साथ हिज्बुल्ला को ईरान समर्थि गुट माना जाता है। हालांकि खामेनेई ने नसरल्लाह का जिक्र नहीं किया है। वहीं ईरानी सुप्रीम की बयान से अंदाजा लगाया जा सकता है कि लेबनान पर हो इसराइली हमले ईरान को रास नहीं आ रहा है।