हमास के पूर्व प्रमुख याह्या सिनवार की पत्नी मुहम्मद अबू जामर (फोटो- सोशल मीडिया)
Yahya Sinwar Widow: हमास के पूर्व प्रमुख याह्या सिनवार की मौत के बाद उसकी विधवा पत्नी को लेकर हैरान करने वाली जानकारी सामने आई है। इजरायली मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सिनवार की पत्नी ने गाजा से फरार होकर तुर्की में शरण ली और फिर वहां दूसरी शादी रचा ली। बताया जा रहा है कि उसने यह सब कुछ एक सुनियोजित नेटवर्क के तहत किया, जिसमें हमास के बड़े नेताओं का हाथ था। नकली पासपोर्ट से उसने अपने बच्चों के साथ गाजा छोड़कर एक नया जीवन शुरू कर लिया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, सिनवार की पत्नी मुहम्मद अबू जामर ने गाजा की इस्लामिक यूनिवर्सिटी से मास्टर्स किया है और 2011 में याह्या सिनवार से शादी की थी। दावा है कि वह गाजा से राफा बॉर्डर के रास्ते मिस्र होते हुए तुर्की पहुंची। उसके पास इतना पैसा और राजनीतिक संपर्क थे कि किसी आम नागरिक के लिए ऐसा कर पाना संभव नहीं था। इजरायली सुरक्षा एजेंसियों ने भी पुष्टि की है कि वह अब गाजा में नहीं रह रही है और तुर्की में पुनर्विवाह कर चुकी है।
इजरायली मीडिया ‘वाईनेट’ के अनुसार, हमास के वरिष्ठ नेता फाथी हमाद ने उसकी शादी और भागने की पूरी व्यवस्था कराई। हमाद हमास के राजनीतिक ब्यूरो का सीनियर सदस्य है और पहले भी कई नेताओं व उनके परिवारों को युद्धग्रस्त क्षेत्रों से बाहर निकाल चुका है। यह भी बताया गया कि हमास ने एक पूरा सिस्टम बना रखा था, जिसके तहत नकली दस्तावेजों की मदद से आतंकी गुट के सीनियर सदस्यों के परिवारों को गाजा से बाहर निकाला जाता था।
यह भी पढ़ें: ‘बिना धर्म बदले दूसरे धर्म में की गई शादी अवैध करार’, इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला
याह्या सिनवार के भाई मोहम्मद, जिसने कुछ समय तक हमास की कमान संभाली थी, उसकी विधवा नाजवा भी इसी नेटवर्क की मदद से गाजा से निकल गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार वह भी काफी समय से गाजा में नहीं दिखी है। इजरायली सुरक्षा एजेंसियों के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों महिलाओं ने अपने पतियों की मौत के बाद राफा बॉर्डर का इस्तेमाल किया और इजिप्ट होते हुए तुर्की पहुंचीं। उल्लेखनीय है कि याह्या सिनवार को 16 अक्टूबर 2024 को इजरायली सेना ने राफा के ताल अल-सुल्तान इलाके में मार गिराया था।