भारत ने बांग्लादेश में वीजा एप्लीकेशन सेंटर बंद किया (सोर्स- सोशल मीडिया)
India Closed Visa Application Centre in Bangladesh: बांग्लादेश में मौजूदा सुरक्षा हालात को देखते हुए भारतीय वीजा एप्लीकेशन सेंटर (IVAC) ने राजशाही और खुलना में अपने केंद्रों को बंद करने का फैसला किया है। IVAC की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिस के अनुसार, 18 दिसंबर 2025 को ये दोनों केंद्र पूरे दिन बंद रहेंगे। नोटिस में कहा गया है कि वर्तमान सुरक्षा स्थिति को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है।
इसके साथ हीू नोटिस में कहा गया है कि, जिन आवेदकों ने 18 दिसंबर के लिए वीजा आवेदन जमा करने का अपॉइंटमेंट स्लॉट बुक किया था, उन्हें बाद की तारीख में नया स्लॉट प्रदान किया जाएगा, ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो। यह लगातार दूसरा दिन है जब सुरक्षा कारणों से बांग्लादेश में भारतीय वीजा सेंटर बंद किए गए हैं।
इससे पहले बुधवार को भी ढाका स्थित भारतीय वीजा एप्लीकेशन सेंटर को भारत के खिलाफ नफरत और भड़काऊ भाषणों के माहौल के बीच दोपहर 2 बजे बंद कर दिया गया था। उस समय भी IVAC ने बयान जारी कर आवेदकों को वैकल्पिक तारीख पर आवेदन जमा करने की सुविधा देने की जानकारी दी थी।
बांग्लादेश में बुधवार को नेशनल सिटीजन पार्टी (NCP) के नेता हसनत अब्दुल्ला ने भारत विरोधी बयान दिया, जिसमें उन्होंने चेतावनी दी कि अगर बांग्लादेश में अस्थिरता बढ़ी तो वह नॉर्थ ईस्ट की सात सिस्टर्स राज्यों को अलग-थलग कर देंगे और अलगाववादी समूहों को शरण देंगे। अब्दुल्ला अपने मुखर भारत विरोधी रुख के लिए जाने जाते हैं और उनके बयान ने क्षेत्र में सुरक्षा चिंताओं को बढ़ा दिया है।
यह भी पढ़ें: टैरिफ-टैरिफ चिल्लाते रहे ट्रंप, PM मोदी ने ओमान के साथ कर ली बड़ी डील, अमेरिका को लग सकता है झटका
दो दिन पहले ही बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने भारतीय हाई कमिश्नर प्रणय वर्मा को तलब किया था। यह तलब शेख हसीना के उन बयानों से संबंधित था, जिन्हें सरकार भड़काऊ मानती है। भारत के विदेश मंत्रालय ने इस मामले पर चिंता जताते हुए कहा कि हामिदुल्लाह को बांग्लादेश में बिगड़ते सुरक्षा माहौल और चरमपंथी तत्वों की गतिविधियों के बारे में गंभीर चिंताओं से अवगत कराया गया। मंत्रालय ने बताया कि कुछ चरमपंथी समूह ढाका में भारतीय दूतावास के आसपास सुरक्षा संकट पैदा करने की योजना बना रहे हैं, और इस पर कड़ी नजर रखी जा रही है।