हिंसा की आग से दहला नेपाल(Image- Social Media)
Nepal Violence: नेपाल में प्रदर्शनों के बीच ही एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। प्रदर्शनकारियों की एक भीड़ ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री झालानाथ खनाल के घर पर हमला बोला और आग लगा दी। इस घटना में खनाल की पत्नी राज्यलक्ष्मी चित्रकार को भी निशाना बनाया गया। वह गंभीर रूप से जल गई थीं और उनकी मौत हो गई।
यह घटना दल्लू स्थित उनके आवास पर हुई, जहां प्रदर्शनकारियों ने उन्हें घर के अंदर घेरकर आग लगा दी थी। परिवारिक सूत्रों के अनुसार, उन्हें गंभीर हालत में कीर्तिपुर बर्न अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस घटना से हताहतों की संख्या में इजाफा हुआ है। जेन-जी प्रदर्शन, जो सोमवार से शुरू हुआ था, अब और हिंसक हो गया है। अधिकारियों की तरफ से अभी तक इस हमले के बारे में कोई बयान जारी नहीं किया गया है।
सीपीएन (यूनिफाइड सोशलिस्ट) के नेता नरेश शाही के अनुसार, प्रदर्शनकारियों ने घर के अंदर आग लगा दी, जिससे उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गईं। शाही के अनुसार, जब आग लगी, तब वह अपने बेटे निर्भीक खनाल के साथ घर पर थीं। आग की लपटों में घिरने के बाद उन्हें छावनी स्थित नेपाली सेना के अस्पताल ले जाया गया। उनका इलाज वहां ICU में हुआ, लेकिन वह काफी जल चुकी थीं। इसके बाद उन्हें कीर्तिपुर अस्पताल ले जाया गया।
पूर्व प्रधानमंत्री झालानाथ खनाल को घर में आग लगने से पहले नेपाली सेना ने बचा लिया। खनाल नेपाल के 35वें प्रधानमंत्री रह चुके हैं और फरवरी 2011 से अगस्त 2011 तक इस पद की जिम्मेदारी संभाली। वह नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी के चेयरमैन भी रह चुके हैं और सीपीएन की संविधान सभा संसदीय दल के नेता के रूप में भी सेवाएं दे चुके हैं।
यह भी पढ़ें- राष्ट्रपति भवन, संसद और सुप्रीम कोर्ट जलकर खाक…नेपाल में बवाल, देखें तबाही के तीन LIVE वीडियो
इस उथल-पुथल के बीच नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इस्तीफे की वजह स्पष्ट नहीं बताई गई है, लेकिन माना जा रहा है कि जनता के आक्रोश और राजनीतिक दबाव के चलते उन्होंने यह कदम उठाया। देश में अब राजनीतिक अस्थिरता की स्थिति बन गई है। जानकारी के मुताबिक, ओली ने देश छोड़ दिया और वो दुबई में श्ररण ले सकते हैं। हालांकि अभी इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।