पूर्व पाकिस्तान राजनयिक (सौ-सोशल मीडिया)
लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे जहां पर बस कुछ देर में आने वाले है वहीं बीजेपी, कांग्रेस समेत कई पार्टियों की धड़कनें भी तेज है। चुनाव के नतीजों पर भारत की नजर जहां पर साफ है तो वहीं पाकिस्तान में भी चुनाव को लेकर निगरानी रखी गई है। ऐसे में एग्जिट पोल के नतीजों में बीजेपी को मिल रही ज्यादा सीटों पर पाकिस्तान के पूर्व राजनयिक का बयान सामने आया है बताया कि, अगर मोदी आते है तो पाकिस्तान के लिए चिंता का सबब हो जाएगा।
एक इंटव्यू के दौरान, पूर्व पाकिस्तान विदेश सचिव एजाज अहमद चौधरी ने लोकसभा चुनाव के नतीजों पर अपना बयान दिया है जिसमें कहा कि, अगर पीएम मोदी इस बार प्रचंड बहुमत के बहुमत के साथ प्रधानमंत्री बनते हैं और एनडीए गठबंधन को संसद की दो तिहाई सीटें मिलती हैं तो भाजपा को संविधान मे संशोधन की ताकत मिल जाएगी जो पाकिस्तान के लिए खतरा है। इस ताकत की वजह से भारत पूरा हिंदू राष्ट्र बन जाएगा।
साथ ही यह भी कहा कि, अभी तक हमने जो देखा है मोदी साहब ने जो चुनावी अभियान में कहा, उसको अपनी प्राथमिकता बनाकर उस पर अमल किया है। वहीं पर 2019 के चुनाव में उन्होंने अनुच्छेद 370 का जिक्र किया था और सत्ता में फिर वापसी की बात कही थी। इस बार अगर वे आते है तो पहली प्राथमिकता उनकी हिंदू राष्ट्र बनाने की होगी जो बहुत ही मुश्किल की बात है।
हाल ही में एग्जिट पोल के नतीजों में इंडिया-टुडे-एक्सिस माय इंडिया के अनुमान थे कि,भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए गठबंधन को 361-401 तक सीटें मिलेगी। इसके अलावा कई और एग्जिट पोल में भी भाजपा को 350 के पार सीटें मिल रही है। हालांकि आज 4 जून को हो रही मतगणना के बाद ही स्थिति साफ हो जाएगी कि, इस बार 5 सालों के लिए किसके हाथों में