विदेश मंत्री एस जयशंकर
ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत ने पाकिस्तान को कूटनीतिक स्तर पर घेरना शुरू कर दिया है। इसी बीच शुक्रवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जर्मनी में कहा कि भारत किसी भी न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग के आगे कभी नहीं झुकेगा। जयशंकर ने शुक्रवार को कहा कि भारत आतंकवाद को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगा।
विदेश मंत्री जयशंकर ने जर्मनी के विदेश मंत्री जोहान वेडफुल के साथ संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस की। इस दौरान जयशंकर ने ट्रंप के मध्यस्थता वाले दावे को नकारते हुए कहा कि भारत पाकिस्तान के साथ पूरी तरह से द्विपक्षीय तरीके से निपटेगा और इस संबंध में किसी भी तरफ कोई भ्रम नहीं होना चाहिए।
विदेश मंत्री एस जयशंकर इन दिनों तीन देशों की यूरोप यात्रा पर हैं। इसके तहत जयशंकर शुक्रवार को जर्मनी में हैं। उन्होंने कहा मैं पहलगाम आतंकी हमले पर भारत की प्रतिक्रिया के तुरंत बाद बर्लिन आया था। मैं आपसे वह साझा करना चाहता हूं जो मैंने उस संबंध में विदेश मंत्री वेडफुल को बताया। भारत आतंकवाद को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करता है। भारत कभी भी परमाणु ब्लैकमेल के आगे नहीं झुकेगा। भारत, पाकिस्तान के साथ पूरी तरह से द्विपक्षीय तरीके से निपटेगा। इस संबंध में किसी भी तरफ कोई भ्रम नहीं होना चाहिए।
Addressing the press alongside FM Johann Wadephul @AussenMinDE in Berlin.
🇮🇳 🇩🇪
https://t.co/osGzA4mo17— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) May 23, 2025
विदेश मंत्री ने कहा कि हर देश को आतंकवाद से खुद की रक्षा करने का हक है। जयशंकर ने कहा कि भारत जर्मनी की इस समझ को महत्व देता है कि हर देश को आतंकवाद के खिलाफ खुद का बचाव करने का अधिकार है।
ट्रंप की ऐपल को दो टूक; iPhone अमेरिका में बनाओ, नहीं तो 25% टैरिफ चुकाओ
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने कूटनीतिक पहल शुरू की है। इस हमले में 26 लोग मारे गए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक नई सामान्य स्थिति की घोषणा की है, जिसके तहत भारत सरकार सीमा पार से होने वाले किसी भी आतंकी हमले को भारत के खिलाफ युद्ध की कार्रवाई मानेगी।