विदेश मंत्री एस. जयशंकर व क्राउन प्रिंस अल-खालिद अल-सबा (सोर्स-सोशल मीडिया)
कुवैत सिटी: भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर रविवार कुवैत पहुंचे। यहां उन्होंने देश के क्राउन प्रिंस शेख सबा अल-खालिद अल-सबा से मुलाकात की। इस दौरान दोनों देशों के बीच संबंधों और भौगोलिक घटनाक्रम पर चर्चा की। दोनों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को उच्चतर स्तर पर ले जाने के लिए उनके साथ विचार-विमर्श किया। जयशंकर ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि कुवैत के क्राउन प्रिंस शेख सबा अल-खालिद अल-सबा अल-हमद अल-मुबारक अल-सबा से मुलाकात कर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की ओर से शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने कहा कि भारत और कुवैत के बीच सद्भावना और मित्रता के सदियों पुराने रिश्ते हैं। हमारी मौजूदा साझेदारी लगातार बढ़ रही है। हमारे संबंधों को और प्रगाढ़ करने के वास्ते उनके मार्गदर्शन और अंतर्दृष्टि के लिए उनका शुक्रिया। उन्होंने कुवैत के प्रधानमंत्री शेख अहमद अब्दुल्ला अल-अहमद अल-जबर अल-सबा से भी मुलाकात की और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से शुभकामनाएं दीं।
यह भी पढ़ें:- कोविड-19 फिर से पसार रहा पैर, कोरिया में दो हफ्ते में 1359 कोरोना के मामले दर्ज
जयशंकर ने ‘एक्स’ पर एक अन्य पोस्ट में कहा कि कुवैत के प्रधानमंत्री शेख अहमद अब्दुल्ला अल-अहमद अल-जबर अल-सबा से मुलाकात कर प्रसन्नता हुई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से शुभकामनाएं दीं। भारत-कुवैत संबंधों को और मजबूत बनाने के बारे में उनके विचारों की सराहना की। आर्थिक सहयोग को आगे बढ़ाने के संबंध में उनके विचारों को महत्व दिया। सरकारी समाचार एजेंसी कुना की रिपोर्ट के अनुसार, बैठक के दौरान द्विपक्षीय संबंधों और सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की गई।
A warm and productive meeting with Kuwaiti FM Abdullah Ali Al-Yahya today.
Took stock of our broad-based partnership covering political, trade, investment, health, education, people-to-people and connectivity. And exchanged views on the geopolitical developments in the region.… pic.twitter.com/RFcCC86uzs
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) August 18, 2024
जयशंकर ने अपने कुवैती समकक्ष अब्दुल्ला अली अल-याह्या के साथ ‘‘गर्मजोशी भरी और सार्थक” बैठक की, जिस दौरान दोनों नेताओं ने राजनीतिक, व्यापार, निवेश, स्वास्थ्य, शिक्षा, दोनों देशों के लोगों के बीच संपर्क और कनेक्टिविटी को कवर करने वाली व्यापक साझेदारी की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में भू-राजनीतिक घटनाक्रमों पर चर्चा की। मुझे विश्वास है कि आने वाले समय में हमारे दीर्घकालिक संबंध और मजबूत होंगे।
यह भी पढ़ें:- शाही मंजूरी के बाद पाएटोंगटार्न चिनावाट ने थाईलैंड के प्रधानमंत्री पद की संभाली कमान
बैठक के दौरान उन्होंने क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रमों, क्षेत्र में विकास, सहयोग बढ़ाने की रूपरेखा और क्षेत्र में सुरक्षा और स्थिरता बनाए रखने के लिए अंतरराष्ट्रीय प्रयासों को संगठित करने पर भी चर्चा की। अल-याह्या ने जयशंकर और उनके साथ आए प्रतिनिधिमंडल के सम्मान में दोपहर भोज का भी आयोजन किया। जयशंकर रविवार को एक दिवसीय यात्रा पर यहां पहुंचे। कुवैत पहुंचने पर विदेश मंत्री अल-याह्या ने उनका स्वागत किया। कुवैत की एक इमारत में भीषण आग लगने की घटना में 45 भारतीयों की मौत के करीब दो माह बाद विदेश मंत्री यहां की यात्रा पर आये हैं।
-एजेंसी इनपुट के साथ