पाकिस्तानी आर्मी (फाइल फोटो)
पेशावर: पाकिस्तानी सेना ने आतंकियाें के गढ़ में घुसकर गुरुवार को सात दहशतगर्दों को ढेर कर दिया। इसके पहले भी सुरक्षाबलों ने हुए मुठभेड़ में सात आतंकियों को मार गिराया था। ये जानकारी सुरक्षा बलों ने दी। पाकिस्तान के हिंसा-प्रभावित खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान टीटीपी यानी तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के सात आतंकी मारे गए।
सेना की मीडिया शाखा आईएसपीआर यानी इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) ने एक बयान में कहा कि कुर्रम जिले में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी के आधार पर उनके खिलाफ अभियामन चलाया गया।
ये भी पढ़ें:-Earthquake in Taiwan: ताइवान में भूकंप झटके, रिक्टर स्केल पर 6.3 मापी गई तीव्रता
आतंकियों के ठिकाने से हथियार बरामद
इसमें कहा गया है कि सुरक्षा बलों ने टीटीपी के सात आतंकवादियों को ढेर कर दिया, जबकि पांच आतंकी घायल हैं। बयान के मुताबिक, ख्वारिज यानी आतंकवादियों के ठिकाने का भी भंडाफोड़ किया गया और वहां से काफी संख्या में हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक बरामद किए गए हैं।
9 जून को पाकिस्तानी सुरक्षाबलों पर हमला
बता दें कि आतंकियों ने 9 जून को पाकिस्तानी सुरक्षाबलों पर हमला कर दिया था। इसमें पाकिस्तान के सात सुरक्षाबलों की मौत हो गई थी। पाकिस्तानी सेना लक्की मरवत जिले के सरबंद पोस्ट कच्ची कमर की ओर जा रहे सुरक्षाकर्मी के काफिले पर आतकंवादियों ने हमला कर दिया था। सुरक्षाबलों की मौत से बौखलाई शरीफ सरकार ने आंतकियों को खत्मा करने का फैसला लिया।
तीन महीने से जारी है अभियान
रिजल्ट भी देखने को मिला। आतंकियों के इस हमले का पाकिस्तानी सेना ने 21 दिन बाद भी ले लिया था। पाकिस्तान के सुरक्षा बलों ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में दो अभियानों के दौरान एक प्रतिबंधित संगठन के दो प्रमुख कमांडर सहित नौ आतंकवादियों को मार गिराया था। हालांकि पाकिस्तानी सेना का आतंकियों को खत्म करने का अभियान अभी रुका नहीं है।
चीन ने कसा था शिकंजा
इन आतंकियों ने पाकिस्तान में चीन नागरिकों पर भी हमला कर दिया था। जिमसें 10 से ज्यादा चीनियों की मौत हो गई थी। इस मामले में शी चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने पाकिस्तान सरकार की ध्यानाकर्षित कराया था। साथ ही इन आतंकियों को जल्द से जल्द खात्मा करने की उम्मीद जताई थी। चीन से फटकार पड़ने के बाद ही पाकिस्तान ने इसे और गंभीरता से लिया।
ये भी पढ़ें:–तालिबान ने 14 लाख लड़कियों को स्कूल जाने से किया वंचित, सिंगापुर में भारतीय मूल को दोस्त की मदद करने की मिली सजा