एलोन मस्क और एशले सेंट क्लेयर, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
Elon Musk Grok AI News In Hindi: दुनिया के सबसे प्रभावशाली टेक अरबपति और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के मालिक एलॉन मस्क की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी xAI एक बड़े विवाद के केंद्र में है। मस्क के 16 महीने के बेटे रोमुलस की मां, 27 वर्षीय एश्ले सेंट क्लेयर ने न्यूयॉर्क स्टेट सुप्रीम कोर्ट में मुकदमा दायर किया है।
एश्ले का आरोप है कि कंपनी के AI चैटबॉट ‘Grok’ ने यूजर्स के कमांड पर उनकी अश्लील और यौन शोषण से जुड़ी डीपफेक तस्वीरें बनाई हैं जिससे उन्हें न केवल मानसिक पीड़ा हुई बल्कि सार्वजनिक अपमान का भी सामना करना पड़ा है।
एश्ले सेंट क्लेयर द्वारा दायर याचिका में बेहद चौंकाने वाले खुलासे किए गए हैं। एश्ले का कहना है कि Grok ने उनकी उस समय की फोटो को एडिट किया जब वह मात्र 14 साल की थीं। उस फोटो में उन्होंने पूरे कपड़े पहने थे लेकिन AI ने उसे एडिट कर उन्हें बिकिनी में दिखा दिया।
इतना ही नहीं, एश्ले ने आरोप लगाया कि AI ने उनकी एडल्ट तस्वीरों को भी आपत्तिजनक यौन पोज में बदल दिया। चूंकि एश्ले यहूदी समुदाय से ताल्लुक रखती हैं इसलिए तस्वीरों में बिकिनी के साथ स्वास्तिक जैसे चिन्ह जोड़े जाने से मामला और भी संवेदनशील हो गया है।
एश्ले और एलॉन मस्क शादीशुदा नहीं हैं लेकिन उनका एक बेटा है। एश्ले के अनुसार, यह रिश्ता मई 2023 में शुरू हुआ था जब मस्क ने X प्लेटफॉर्म पर उनके एक मीम पर प्रतिक्रिया दी थी। इसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं, जिसे एश्ले ने एक ‘सीक्रेट अफेयर’ बताया। उन्होंने दावा किया कि मस्क सुरक्षा कारणों से इस रिश्ते को सार्वजनिक नहीं करना चाहते थे। हालांकि, 2025 और 2026 की शुरुआत में उनके बच्चे के जन्म और निजी संबंधों को लेकर कई कानूनी विवाद सामने आए हैं।
एश्ले का दावा है कि उन्होंने इन डीपफेक तस्वीरों की शिकायत X प्लेटफॉर्म से की थी लेकिन शुरुआत में उनकी बात अनसुनी कर दी गई। कंपनी ने पहले कहा कि ये तस्वीरें नीतियों का उल्लंघन नहीं करती हैं। बाद में जब उन्होंने फिर से संपर्क किया तो मदद के बजाय उनका प्रीमियम सब्सक्रिप्शन और वेरिफिकेशन बैज हटा दिया गया और उनकी कमाई भी बंद कर दी गई।
यह भी पढ़ें:- पाकिस्तान में कोहरे का कहर, पुल से नहर में गिरा ट्रक; 6 मासूमों समेत 14 लोगों की दर्दनाक मौत
इस विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए एलॉन मस्क ने कहा कि Grok AI खुद तस्वीरें नहीं बनाता बल्कि कमांड (प्रॉम्प्ट) मिलने पर ही ऐसा करता है। हालांकि, वैश्विक आलोचना और दो मुस्लिम देशों द्वारा अश्लील कंटेंट के कारण Grok पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद X ने घोषणा की है कि अब Grok वास्तविक लोगों की अश्लील तस्वीरें एडिट नहीं कर सकेगा। एश्ले अब इस मुकदमे के जरिए मुआवजे और भविष्य में अपने किसी भी डीपफेक को न बनाने के अदालती आदेश की मांग कर रही हैं।