म्यांमार भूकंप की एक तस्वीर, फोटो ( सो. सोशल मीडिया )
नवभारत इंटरनेशनल डेस्क: जहां कुछ समय पहले तबाही का मंजर देखने को मिला था और चारों ओर लाशें बिखरी हुई थीं, वहीं एक बार फिर धरती हिल गई है। जी हां, म्यांमार में फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। सेंट्रल म्यांमार में आज सुबह स्थानीय समय के अनुसार करीब 10:59 बजे जोरदार भूकंप आया। म्यांमार के मौसम विज्ञान और जल विज्ञान विभाग (DMH) के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.0 दर्ज की गई। गौरतलब है कि 28 मार्च के बाद से म्यांमार में लगातार भूकंप के झटके आ रहे हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप का केंद्र मांडले क्षेत्र के वुंडविन शहर से करीब पांच मील दक्षिण-पूर्व में, 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था। म्यांमार के मौसम विज्ञान और जल विज्ञान विभाग का कहना है कि देश में अब तक 2.8 से 7.5 की तीव्रता वाले 112 से ज्यादा झटके दर्ज किए जा चुके हैं। ये झटके 28 मार्च को आए 7.7 तीव्रता के भयंकर भूकंप के बाद महसूस किए गए। म्यांमार की स्टेट एडमिनिस्ट्रेशन काउंसिल की सूचना टीम के मुताबिक, इस भूकंप की वजह से अब तक 3649 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
म्यांमार के सरकारी समाचार ने गुरुवार को जानकारी दी कि 2025 में म्यांमार का नववर्ष आटा थिंगयान महोत्सव इस बार शांतिपूर्वक और बिना संगीत तथा नृत्य के मनाया जाएगा। इस वर्ष यह त्योहार पहली बार उस समय मनाया जा रहा है जब इसे संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) द्वारा मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की प्रतिनिधि सूची में शामिल किया गया है।
विदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि यांगून शहर विकास समिति के इंजीनियरिंग विभाग ने जल महोत्सव के लिए बनाए जा रहे मुख्य मंडप और यांगून सिटी हॉल के सामने बनने वाले थिंगयान वॉक के निर्माण कार्य को रोक दिया है और उसे रद्द कर दिया गया है।
रिपोर्ट के अनुसार, म्यांमार में 28 मार्च को आए तेज भूकंप के कारण इस कार्यक्रम को रद्द करने का निर्णय लिया गया। इस भूकंप में कई लोगों की जान गई, अनेक लोग घायल हुए और कई इमारतों को गंभीर नुकसान पहुंचा। इस वर्ष आटा थिंगयान महोत्सव 13 अप्रैल से 16 अप्रैल तक आयोजित होने वाला था, जबकि पारंपरिक म्यांमार नव वर्ष 17 अप्रैल को मनाया जाना है।