Earthquake in Canada
वैंकूवर: कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के उत्तरी तट पर रविवार को दो भूकंप आए जिनमें से एक की तीव्रता 6.5 मापी गई। इन भूकंपों के कारण जान माल का कोई नुकसान होने की फिलहाल कोई खबर नहीं मिली है।
अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण ने बताया कि पहले आए भूकंप की तीव्रता 6.5 मापी गई जो स्थानीय समयानुसार अपराह्न तीन बजकर 20 मिनट पर आया।
ये भी पढ़ें:-डोनाल्ड ट्रंप के पास एक बार फिर हुई फायरिंग, फ्लोरिडा में बाल-बाल बचे पूर्व राष्ट्रपति
उसने बताया कि इसका केंद्र वैंकूवर से लगभग 1,720 किलोमीटर उत्तर में स्थित हैदा ग्वाई द्वीपसमूह के पास 33 किलोमीटर की गहराई में था। ‘प्राकृतिक संसाधन कनाडा’ ने बताया कि लगभग एक घंटे बाद उसी क्षेत्र में 4.5 तीव्रता का दूसरा भूकंप आया।
BREAKING: 6.6-magnitude earthquake hits off the Pacific coast of Canada – USGS pic.twitter.com/YApL6FO2vo
— BNO News Live (@BNODesk) September 15, 2024
ये भी पढ़ें:-फ्रांस और इग्लैंड के बीच समुद्र पार करने की कोशिश नाकाम, आठ लोगों की मौत
अमेरिकी सुनामी चेतावनी केंद्र ने बताया कि इन भूकंपों के कारण सुनामी आने का कोई खतरा नहीं है और किसी प्रकार का नुकसान होने की कोई खबर नहीं मिली है।