
हादसे के बाद क्षतिग्रस्त ट्रेनें। इमेज-सोशल मीडिया
Machu Picchu Tourist Train Crash: दक्षिण अमेरिका के पेरू में प्रसिद्ध पर्यटन स्थल माचू पिचू की ओर जाने वाली रेल लाइन पर मंगलवार को दो पर्यटक ट्रेनों में आमने-सामने की भयानक टक्कर हो गई। इसमें एक ट्रेन ड्राइवर की मौत हो गई। जबकि, 40 से अधिक यात्री घायल हो गए। दुर्घटना ओलांतायतांबो और आगुआस कालिएंतेस (माचू पिचू पुएब्लो) के बीच पंपाकाहुआ सेक्टर में हुई है।
पुलिस का कहना है कि मृतक की पहचान इंका रेल के ड्राइवर रोबर्टो कार्डेनास लोयजा के रूप में की गई है। घायलों में कई विदेशी पर्यटक शामिल हैं। इनमें अमेरिकी नागरिक भी हैं। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 20 घायलों की हालत गंभीर है। अमेरिकी दूतावास ने पुष्टि की कि दुर्घटना में अमेरिकी नागरिक घायल हुए हैं।
दुर्घटना में शामिल ट्रेनें इंका रेल एसए और पेरू रेल एसए की थीं, जो मुख्य रूप से माचू पिचू जाने वाले पर्यटकों को ले जाती हैं। दोपहर करीब 1:20 बजे टक्कर हुई, जब एक ट्रेन माचू पिचू से आ रही और दूसरी वहां जा रही थी। सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों और वीडियो में क्षतिग्रस्त लोकोमोटिव एक-दूसरे के सामने खड़े दिख रहे। चारों ओर टूटा कांच बिखरा और पटरी किनारे घायलों का इलाज चल रहा है। पेरूरेलवे ने दुर्घटना के बाद पूरी रेल सेवा अनिश्चितकाल के लिए निलंबित की है। पुलिस और अभियोजक जांच कर रहे कि सिंगल ट्रैक पर यह टक्कर कैसे हुई। संभवतः सिग्नलिंग फेलियर या मानवीय त्रुटि के कारण यह हादसा हो सकता है।
माचू पिचू दुनिया के सात आश्चर्यों में से एक है। यह हर साल 15 लाख से अधिक पर्यटकों को आकर्षित करता है। इनमें अधिकतर ट्रेन से ही आते हैं। यह दुर्घटना पर्यटन सीजन के चरम पर हुई है। इससे सैकड़ों पर्यटक फंस गए हैं।
यह भी पढ़ें: बिहार के जमुई में पटरी से उतरी ट्रेन…5 डिब्बे नदी में गिरने से हड़कंप, मालगाड़ी में लदा था सीमेंट
10 नवंबर को स्लोवाकिया में एक बड़ा रेल हादसा हुआ था। दो यात्री ट्रेनों की आमने-सामने टक्कर हो गई थी। यह दुर्घटना पेजिनोक और ब्रातिस्लावा के बीच हुई, जिससे रेल यातायात पूरी तरह ठप हो गया। सरकारी रेल कंपनी जेडएसएसके (ZSSK) के मुताबिक हादसा उस वक्त हुआ, जब नित्रा से ब्रातिस्लावा जा रही ट्रेन REX 1814 पेजिनोक स्टेशन से निकली थी और सामने से आ रही ट्रेन Ex 620 से जा टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कई डिब्बे पटरी से उतर गए थे।






