चीन के राष्ट्रपति और ट्रंप (कॉन्सेप्ट फोटो)
बीजिंग : चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को गुरुवार, 4 नवंबर को बधाई दी है और चीन तथा अमेरिका से संवाद एवं संचार को मजबूत करके मतभेदों को दूर करने का सही तरीका तलाशने का अनुरोध किया है। सीएनएन की खबर के अनुसार शी ने ट्रंप को उनकी शानदार जीत पर बधाई देने के लिए उनसे बात की। हालांकि, चीनी विदेश मंत्रालय ने इस बारे में एक सवाल का जवाब देने से इनकार कर दिया। ट्रंप ने बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में दूसरी बार जीत हासिल की, जो अमेरिकी चुनावी इतिहास में सबसे उल्लेखनीय वापसी में से एक है।
मीडिया की खबरों के अनुसार शी ने ट्रंप को दिए अपने बधाई संदेश में दोनों देशों से संवाद और संचार को मजबूत करने, मतभेदों को दूर करने तथा पारस्परिक रूप से लाभकारी सहयोग को बढ़ाने का अनुरोध किया। शी ने कहा, ‘‘मैं चीन और अमेरिका से पारस्परिक रूप से लाभकारी सहयोग बढ़ाने का आग्रह करता हूं।” उन्होंने कहा, ‘‘मैं चीन और अमेरिका से नए युग में साथ मिलकर चलने के लिए सही रास्ता अपनाने का अनुरोध करता हूं।”
यह भी पढ़ें – इलाहाबाद कोर्ट का फैसला! ‘लास्ट इन फर्स्ट आउट’ सिद्धांत को असंवैधानिक करार, समायोजन प्रक्रिया पर रोक
शी ने कहा कि दुनिया की शीर्ष दो अर्थव्यवस्थाओं वाले दोनों देशों को संवाद और संचार को मजबूत करना चाहिए। विदेश मंत्रालय ने कहा कि उपराष्ट्रपति हान झेंग ने अमेरिका के नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति जेडी वेंस को बधाई संदेश भेजा। ‘सीएनएन’ ने सूत्रों के हवाले से बताया कि शी ने ट्रंप को उनकी चुनावी जीत पर बधाई देने के लिए उनसे बात की। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माओ निंग ने हालांकि शी और ट्रंप के बीच फोन पर हुई बातचीत के बारे में सवालों का जवाब देने से इनकार कर दिया।
एजेंसी इनपुट के साथ।
यह भी पढ़ें – पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को लॉरेंस गैंग से फिर मिली जान से मारने की धमकी, PA ने दर्ज कराई शिकायत