सादिक खान, डोनाल्ड ट्रंप (फोटो- सोशल मीडिया)
Trump Racist Comment on London Mayor: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने विवादास्पद बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। हाल ही में स्कॉटलैंड में ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने लंदन के मेयर सादिक खान को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिससे एक नया विवाद खड़ा हो गया। ट्रंप ने सादिक खान को “घिनौना इंसान” कहकर उनकी कड़ी आलोचना की।
ट्रंप ने स्टार्मर से बातचीत के दौरान कहा, “मैं आपके मेयर का प्रशंसक नहीं हूं। मुझे लगता है कि उन्होंने अच्छा काम नहीं किया है।” इस पर स्टार्मर ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “सादिक मेरे अच्छे दोस्त हैं।” हालांकि, ट्रंप अपने बयान पर कायम रहे और दोहराते हुए बोले, “उन्होंने वास्तव में बहुत खराब काम किया है। लेकिन मैं निश्चित रूप से लंदन आऊंगा।”
Incredibly cringe and incredibly telling.
President Trump slams Sadiq Khan on live TV, right to Starmer’s face.
When Starmer won’t even defend you, you know you’re cooked. pic.twitter.com/HCwBzmWkbZ
— Conservatives (@Conservatives) July 28, 2025
यह पहली बार नहीं है जब ट्रंप ने सादिक खान पर निशाना साधा हो। 2019 में भी उन्होंने खान को एक नाकाम इंसान करार देते हुए उन्हें सलाह दी थी कि वो लंदन में बढ़ते अपराध पर ध्यान केंद्रित करें। उस समय ट्रंप ब्रिटेन की राजकीय यात्रा पर थे, और लंदन पहुंचने से ठीक पहले उन्होंने ट्विटर के जरिए खान पर हमला बोला था।
बता दें कि ट्रंप इससे पहले भी खान को IQ टेस्ट की चुनौती दे चुके हैं और 2017 में लंदन ब्रिज हमले के बाद उनकी प्रतिक्रिया की कड़ी आलोचना कर चुके हैं। अपने पिछले कार्यकाल के दौरान ट्रंप ने खान पर आतंकवाद से निपटने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए उन्हें नाकाम इंसान और बेहद मूर्ख तक कहा था।
ये भी पढ़ें: चीन में पापा बनने पर मिलेंगे 1500 डॉलर…साथ में 30 दिन की छुट्टी भी दे रही सरकार
सादिक ने ट्रंप के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उनके प्रवक्ता ने कहा, “मेयर को इस बात की खुशी है कि ट्रंप दुनिया के सबसे महान शहर लंदन आने की इच्छा रखते हैं। अगर वे यहां आते हैं, तो देख पाएंगे कि हमारी विविधता हमारी कमजोरी नहीं, बल्कि हमारी सबसे बड़ी ताकत है। यह हमें गरीब नहीं, बल्कि समृद्ध बनाती है।” इससे पहले सादिक ने 2024 में एक पॉडकास्ट के दौरान आरोप लगाया था कि 2019 में ट्रंप ने उनके खिलाफ जो बयान दिए थे, वे उनके रंग और धर्म के आधार पर निशाना साधने वाले थे।