क्रिस राइट होंगे ट्रंप के नए ऊर्जा मंत्री
वाशिंगटन: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ‘लिबर्टी एनर्जी’ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी क्रिस राइट को इस बार ऊर्जा मंत्री के रुप में नामित किया है। डेनवर स्थित ‘लिबर्टी एनर्जी’ ऊर्जा क्षेत्र की एक बड़ी कंपनी है। बता दें कि, ट्रंप 20 जनवरी 2025 को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे।
वहीं क्रिस राइट जलवायु परिवर्तन से निपटने के प्रयासों पर अपनी बातों को हमेशा से मुखरता से रखते आए हैं और वह जीवाश्म ईंधन को बढ़ावा दे सकता है, जिसमें बाइडन प्रशासन की ओर से प्राकृतिक गैस निर्यात की मंजूरी पर एक साल की रोक को समाप्त करने के लिए त्वरित कार्रवाई भी शामिल है।
विदेश की ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
गौरतलब है कि, क्रिस राइट जलवायु परिवर्तन की बात को कई बार नकार चुके हैं। वहीं अपने एक बयान में राइट ने कहा था कि ‘कोई जलवायु संकट नहीं है और हम ऊर्जा परिवर्तन के दौर से भी नहीं गुजर रहे हैं। उन्होंने कहना था कि कार्बन को प्रदूषण कहना भी सरासर अपमानजनक है क्योंकि सारा जीवन ही कार्बन डाइ ऑक्साइड पर चल रहा है। दुनिया में कुछ भी स्वच्छ ऊर्जा और दूषित ऊर्जा जैसा नहीं है, हां सारे ही ऊर्जा के स्त्रोत दुनिया पर सकारात्मक और नकारात्मक दोनों ही तरह का असर डालते हैं।’
जानकारी दें कि, राइट को ऊर्जा मंत्रालय का प्रमुख बनाने के निर्णय का तेल एवं गैस टाइकून हेरोल्ड हैम ने भी समर्थन किया है। रिपब्लिकन पार्टी के सांसद जॉन बैरासो ने क्रिस के अनुमोदन को उचित करार दिया है। बैरासो को ऊर्जा और प्राकृतिक संसाधन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया जा सकता है।
विदेश की ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
वहीं इस बाबत ट्रंप ने एक बयान में कहा कि, ‘ऊर्जा मंत्री के रूप में, क्रिस एक प्रमुख नेता साबीत होंगे, जो नवाचार को आगे बढ़ाएंगे, लालफीताशाही को कम करेंगे और अमेरिकी समृद्धि और वैश्विक शांति के नए स्वर्ण युग की नई शुरुआत करेंगे।’
इससे पहले बीते शनिवार को अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अब कैरोलिन लेविट को ‘व्हाइट हाउस’ (अमेरिका के राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय) की प्रेस सचिव नामित किया था है। लेविट ‘व्हाइट हाउस’ की वर्तमान प्रेस सचिव कैरीन पियरे का स्थान लेने वालीं हैं । लेविट, ट्रंप के चुनाव प्रचार अभियान में राष्ट्रीय प्रेस सचिव थीं और वहीं इससे पहले वह ‘ट्रंप व्हाइट हाउस’ में सहायक प्रेस सचिव के रूप में सेवाएं दे चुकी हैं। (एजेंसी इनपुट के साथ)