डोनाल्ड ट्रंप द्वारा साझा तस्वीर (फोटो- सोशल मीडिया)
Trump Obama Meme: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा पर डिजीटल अटैक कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने ओबामा को गिरफ्तार करने वाला AI वीडियो शेयर किया था। अब उन्होंने एक मीम शेयर किया है जिसमें ओबामा को अपराधियों की तरह भागते और ट्रंप को पुलिस वैन में उनका पीछा करते दिखाया गया है। इसे लेकर राजनैतिक गालिरों में उनकी खूब आलोचना हो रही है।
रविवार को डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भी दिखाई दे रहे हैं। तस्वीर में वेंस लंबे बालों और कॉलेज के दिनों वाले युवा लुक में नजर आ रहे हैं, मानो अतीत की झलक हो। उन्हें एक दूसरी स्क्वॉड कार में पीछे आते हुए दिखाया गया है। जेडी वेंस ने भी इस तस्वीर को मजाकिया इमोजी के साथ अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर शेयर किया।
यह पहली बार नहीं है जब ट्रंप ने पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा पर सोशल मीडिया के जरिए निशाना साधा हो। इससे पहले ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर एक ऐसा वीडियो पोस्ट किया, जिसने अमेरिका की राजनीति में हलचल मचा दी। यह वीडियो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से तैयार किया गया था, जिसमें दिखाया गया कि एफबीआई एजेंट्स ओबामा को व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस से गिरफ्तार कर रहे हैं। वीडियो के अंत में ओबामा को जेल की यूनिफॉर्म में एक सेल के भीतर दिखाया गया है।
— JD Vance (@JDVance) July 26, 2025
यह वीडियो पूरी तरह से AI जनरेटेड था, लेकिन इसे इस तरह पेश किया गया जैसे यह असली घटना हो। सोशल मीडिया पर इस क्लिप ने व्यापक चर्चा और विवाद को जन्म दिया। आलोचकों ने इसे झूठ फैलाने और लोगों को गुमराह करने की कोशिश बताया, जबकि ट्रंप समर्थकों ने इसे राजनीतिक व्यंग्य करार दिया। इस प्रकार का डिजिटल प्रचार अमेरिकी राजनीति में चिंता का विषय बनता जा रहा है।
ये भी पढ़ें: क्रैश होते-होते बचा 179 यात्रियों से भरा प्लेन, लैंडिंग गियर में लगी आग- VIDEO
इसके साथ ही, ट्रंप ने ओबामा और उनके प्रशासन पर 2016 के चुनावों में उनके खिलाफ साजिश रचने का आरोप भी दोहराया। ट्रंप का दावा है कि ओबामा ने चुनावी धोखाधड़ी की योजना बनाई थी। राष्ट्रीय खुफिया निदेशक रहीं तुलसी गबार्ड ने भी इसी तरह के आरोप लगाए थे, जिसमें कहा गया था कि ओबामा प्रशासन ने ट्रंप की जीत को रूस की देन साबित करने की साजिश रची थी।